बेतिया : बेतिया-मैनाटांड़ मुख्य मार्ग के बैशखवा चौक के समीप जीप की ठोकर से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय पुलिस ने घायल को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल में लाया, जहां आपात कक्ष में डॉक्टर को उपस्थित नहीं पाकर परिजनों ने हंगामा व तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया.
खबर मिलते ही नगर पुलिस ने दल बल के साथ अस्पताल में पहुंचकर परिजनों को शांत कराया. उसके बाद डॉक्टरों द्वारा इलाज आरंभ किया गया. बसवरिया थाना क्षेत्र के साबिर मियां और उनके दोस्त बैरिया थाना क्षेत्र के संजय पटेल दोनों अपने रिश्तेदार के घर नेपाल से बाइक पर सवार होकर बेतिया आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा से जा रही जीप ने इनको ठोकर मार दी.
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि बसवरिया निवासी साबिर मियां अपने रिश्तेदार के घर दोस्त के साथ गए हुए थे. वहां से दोनों बाइक पर सवार होकर घर आ रहे थे. तब यह घटना हुयी. इस घटना के बाद से घंटों अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
मरीज के परिजन मौके पर विलाप करते नजर आये. इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दूबे ने बताया कि डॉक्टर पोस्टमार्टम करने के लिए गए हुए थे. 5 मिनट के अंदर ही आपात कक्ष में आ गए और इलाज आरंभ कर दिए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि डॉक्टर द्वारा किसी प्रकार से लापरवाही नहीं बरती गई थी. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में घायल दोनों को बेहतर चिकित्सा को लेकर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.