फुलवारीशरीफ : बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे रिटायर्ड कर्मी से शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों 1.20 लाख रुपये लूट लिये. घटना बारह बजे दिन को फुलवारीशरीफ थाने के खोजाई इमली के पास हुई. रिटायर्ड कर्मी अनिसाबाद स्थित एसबीआइ की शाखा से रुपये निकाल कर घर जा रहे थे . घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ के बाद बदमाशों की तलाश कर रही है.
Advertisement
रिटायर्ड कर्मी से 1.20 लाख की लूट
फुलवारीशरीफ : बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे रिटायर्ड कर्मी से शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों 1.20 लाख रुपये लूट लिये. घटना बारह बजे दिन को फुलवारीशरीफ थाने के खोजाई इमली के पास हुई. रिटायर्ड कर्मी अनिसाबाद स्थित एसबीआइ की शाखा से रुपये निकाल कर घर जा रहे थे . घटना की […]
घटनास्थल के चंद कदम की दूरी पर पुलिस महावीर कैंसर संस्थान के पास थी , फिर भी बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. वैसे खोजाई इमली के निकट पुलिस की गाड़ी भी लगी रहती है, लेकिन वारदात के समय वहां पुलिस गश्ती गाड़ी नहीं थी .
फुलवारीशरीफ की बजरंगबली काॅलीनी के निवासी पीएचडी विभाग से रिसर्च अधिकारी के पद से रियाटर्ड शत्रुघ्न प्रसाद का अनिसाबाद स्थित एसबीआइ की शाखा में खाता है. खाते से एक लाख रुपये निकाल कर पीले रंग के झोले में उन्होंने रखा. उस झोले में पहले से बीस हजार रुपये थे.
रुपये निकाल कर वे आॅटो से खोजाई इमली उतर कर अपने घर बजरंगबली काॅलोनी पैदल जा रहे थे. वे दो- चार कदम पैदल चले ही थे कि इसी बीच पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने धक्का मार कर गिरा दिया और झपट्टा मारकर रुपये से भरा झोला छीन कर फुलवारी थाने की तरफ फरार हो गये.
शोर मचाने पर आसपास के लोग जब तक जुटते बदमाश दूर निकल चुके थे. घटना की सूचना मिलते ही थानेदार मो कैसर आलम मौके पर पहुंच गए और पूछताछ के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस पीड़ित को लेकर बदमाशों की पहचान के लिए बैंक और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी.
लेबर और सीमेंट दुकान को देने के लिए निकाले थे रुपये
शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि घर का निर्माण चल रहा है. शनिवार को छत की ढलाई होने वाली थी. इसके लिए सीमेंट दुकानदार और लेबर को देने के लिए रुपये निकाले थे.
दोनों बदमाशों की उम्र 25 के आसपास होगी. उन्होंने बताया कि बैंक के दूसरे काउंटर पर एक युवक खड़ा था. वही युवक दोनों में से एक है. शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया की रुपये निकालने जाने के लिए वे पैदल ही पुलिस कॉलोनी पहाड़पुर होते हुए अनिसाबाद स्थित बैंक में गये थे.
अपराधियों ने जिस तरह से लूट की वारदात को अंजाम दिया है उससे लगता है की बैंक से रुपये निकालने के बाद से ही बदमाश उनके पीछे पड़ गये थे. थानेदार मो कैसर आलम ने बताया कि बैंक से लेेकर घटनास्थल तक लगे सभी सीसीटीवी फुटैज को खंगाला जा रहा है. बदमाशों की पहचान की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement