Advertisement
परसा और दानापुर में विवाहिता को जलाया
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाने के चांदचक दरियापुर गांव में शुक्रवार की सुबह दहेज के लालची ससुराल वालों ने एक कार और पांच लाख रुपये की मांग को लेकर 21 वर्षीया विवाहिता निक्की को जला दिया. अस्सी प्रतिशत से अधिक जली विवाहिता की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी . इस घटना के […]
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाने के चांदचक दरियापुर गांव में शुक्रवार की सुबह दहेज के लालची ससुराल वालों ने एक कार और पांच लाख रुपये की मांग को लेकर 21 वर्षीया विवाहिता निक्की को जला दिया. अस्सी प्रतिशत से अधिक जली विवाहिता की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी .
इस घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये. निक्की के मामा अरुण कुमार ने आरोप लगाया कि इस घटना में पति रामशंकर राय,ससुर अशोक राय, सास रीता देवी, भैंसुर मंटू राय और उसकी पत्नी आरती देवी शामिल हैं.
दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगंज में शुक्रवार की देर शाम को दहेज की खातिर नवविवाहिता 30 वर्षीया राधिका देवी को ससुराल वालों ने जला दिया . गंभीर हालत में धान के खेत में फेंक कर उसे फरार हो गये.
जख्मी महिला की चीत्कर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुिलस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement