23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच मेधा घोटाले का मामला पहुंचा पीएम आॅफिस, हड़कंप

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में हुए मेधा घोटाले का मामला अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है. घोटाला मामले को लेकर पीएम हाउस से आठ अक्तूबर को जैसे ही मुख्य सचिव को पत्र आया, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि याचिकाकर्ता […]

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में हुए मेधा घोटाले का मामला अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है. घोटाला मामले को लेकर पीएम हाउस से आठ अक्तूबर को जैसे ही मुख्य सचिव को पत्र आया, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि याचिकाकर्ता को जल्द-से-जल्द मामले की पूरी जानकारी जवाब के तौर पर भेजी जाये.
साथ ही घोटाले को लेकर क्या कार्रवाई की गयी है, इसका जवाब एक पोर्टल पर भी डाला जाये. पीएम कार्यालय से आये पत्र के बाद चर्चा का माहौल तेज हो गया है. इधर पीएमसीएच के पारा मेडिकल कर्मचारी घोटाले में शामिल जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए बहाली को रद्द करने पर अड़े हुए हैं. पीएम कार्यालय में मेधा घोटाले की शिकायत याचिकाकर्ता अरविंद ने की है. इसके बाद ही वहां से पत्र भेज कर मामले में जवाब मांगा गया है.
32 में 22 पदों पर गलत बहाली : जानकारी देते हुए पारा मेडिकल छात्र अरविंद कुमार ने बताया कि पीएमसीएच के पूर्व प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार गुप्ता व पूर्व अधीक्षक डॉ दीपक टंडन की देखरेख में 30 मई, 2018 को ज्ञापन संख्या 5408 के अंतर्गत 32 पदों पर बहाली की गयी थी. इसमें ड्रेसर के लिए 17, ओटी असिस्टेंट 15, लैब टेक्नीशियन 5 और एक्स-रे टेक्नीशियन के लिए 5 पदों पर बहाली की गयी.
कुल 32 पदों में 22 ऐसे हैं, जिनकी बहाली गलत तरीके से की गयी. नतीजा सभी पारा मेडिकल छात्रों ने एक जुट होकर पीएमसीएच में धरना दिया. इसके बाद मामला स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचा. विभाग ने एक टीम गठन करने का आदेश जारी किया. इतना ही नहीं टीम ने कर्मचारी को तुरंत सस्पेंड भी कर दिया. साथ ही गलत बहाली होने की पुष्टि की. बावजूद अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है और मामला ठंडे बस्ते में चला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें