23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इण्डस वेयर इंडस्ट्रीज लि 80 करोड़ लेकर चंपत

गोपालगंज : इण्डस वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गोपालगंज समेत देश में 160 ब्रांच खोलकर भोले-भाले गरीब और मजूदर किस्म के लोगों को अपने जाल में फंसा लिया. कंपनी अकेले गोपालगंज जैसे छोटे जिले से 80 करोड़ की राशि लेकर रातों रात चंपत हो गयी. सीवान, सारण समेत बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, […]

गोपालगंज : इण्डस वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गोपालगंज समेत देश में 160 ब्रांच खोलकर भोले-भाले गरीब और मजूदर किस्म के लोगों को अपने जाल में फंसा लिया. कंपनी अकेले गोपालगंज जैसे छोटे जिले से 80 करोड़ की राशि लेकर रातों रात चंपत हो गयी. सीवान, सारण समेत बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र में 160 ब्रांच खोलकर 5000 करोड़ से अधिक की राशि जमा कराकर कंपनी फरार है.
अकेले गोपालगंज के 217 एजेंट और शाखा प्रबंधक थावे थाना क्षेत्र के सुकुलवा गांव के रहने वाले ब्रजेश्वर प्रसाद उर्फ अनिल भी फरार है. इनका मोबाइल बंद है. जमाकर्ता दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. गोपालगंज में 1.26 लाख जमाकर्ता ठगी के शिकार हुए हैं. हजियापुर रोड स्थित एक्सिस बैंक के परिसर में इण्डस वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शाखा 2010 में खोली गयी.
यहां ब्रजेश्वर प्रसाद उर्फ अनिल शाखा प्रबंधक बने. शाखा प्रबंधक ने अपने करीबी और रिश्तेदारों को जोड़कर 217 एजेंट तैयार कर लिये. एजेंटों के जरिये 1.26 लाख जमाकर्ताओं से 80 करोड़ की राशि जमा करा ली. चार वर्ष में दोगुनी राशि देने का लोभ देकर पैसा जमा कराया गया. जब भुगतान की बारी आयी तो कंपनी फरार हो गयी.
कंपनी के डायरेक्टर और एमडी भूमिगत
पटना स्थित एग्जीविशन रोड के लवकुश टावर में कंपनी का स्टेट कार्यालय खोला गया था, जबकि मुख्यालय दिल्ली के लक्ष्मीनगर में बनाया गया था. पटना के अरुणेश सीता, उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी बालचंद चौरसिया, सारण के अनिल त्रिवेदी, सीवान के भगवानपुर निवासी मजरूर कादरी, मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी प्रिंस राना कंपनी के प्रबंधक निदेशक और डायरेक्टर हैं. फिलहाल ये लोग भूमिगत हैं. सीवान की रहनेवाली रामसखी, अरुणेश की सबसे करीबी पार्टनर थी. यूपी के कुशीनगर से लेकर गोरखपुर तक की कमान खुद संभालती थी. इनका कोई अता-पता नहीं है.
इन योजनाओं में जमा करायी राशि
इण्डस वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से जमाकर्ताओं को लुभाने के लिए साक्षी म्युचल बेनिफिट ट्रस्ट, सावधी जमा योजना, डेली जमा, फिक्स डिपॉजिट जैसे आकर्षक योजना के जरिये ग्राहकों को अपने जाल में फंसाकर राशि जमा करा ली गयी.
भोजपुरी फिल्मों में लगायी अधिक राशि
इण्डस वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से सबसे अधिक राशि जमीन के कारोबार तथा भोजपुरी फिल्मों में इनवेस्ट करने की दावा किया जाता था. कंपनी के डायरेक्टर में शामिल अनिल त्रिवेदी,भोजपुरी फिल्म शेरनी जैसे कई फिल्मों में विलेन का काम कर चुका है.
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई : एसडीओ
अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि शिकायत मिलेगी तो इस मामले में नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें