Advertisement
बिहार : चलती ट्रेन में यात्री को चाकू मार कर किया घायल
बख्तियारपुर /मोकामा : ट्रेन में सीट पर बैठने के विवाद में यात्री समरजीत कुमार (35 वर्ष) को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. यह घटना गुरुवार को फतुहा व खुसरूपुर स्टेशनों के बीच अपर इंडिया एक्सप्रेस में हुई. घायल यात्री मुंगेर जिले के हसनगंज गांव का निवासी है. पटना से जमालपुर जाने के क्रम […]
बख्तियारपुर /मोकामा : ट्रेन में सीट पर बैठने के विवाद में यात्री समरजीत कुमार (35 वर्ष) को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. यह घटना गुरुवार को फतुहा व खुसरूपुर स्टेशनों के बीच अपर इंडिया एक्सप्रेस में हुई. घायल यात्री मुंगेर जिले के हसनगंज गांव का निवासी है.
पटना से जमालपुर जाने के क्रम में वह ट्रेन की स्लीपर बोगी में सवार था. फतुहा स्टेशन पर चार-पांच युवक ट्रेन में चढ़े. वहीं ट्रेन खुलने पर उन्होंने सीट पर बैठने के खातिर अन्य यात्रियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी, जिसको लेकर यात्रियों के बीच कहासुनी होने लगी.
इससे गुस्साये सभी युवक यात्रियों से मारपीट पर उतारू हो गये. यात्रियों से अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर समरजीत को बेरहमी से पीटा गया. उसने भाग कर जान बचाने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने उसके पीठ में चाकू मार दिया. वहीं, घटना के बाद सभी बदमाश खुसरूपुर स्टेशन पर उतर कर फरार हो गये.
इधर , चलती ट्रेन में अचानक चाकूबाजी की घटना से यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. बदमाशों के तेवर देखकर बोगी के यात्री सहमे रहे. लहुलूहान यात्री की मदद के लिए वे हिम्मत नहीं जुटा पाये.
खुसरूपुर से ट्रेन खुलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली. वहीं, एक यात्री ने रेलवे कंट्रोल को घटना की सूचना दी. तब जाकर बख्तियारपुर में जीआरपी ने जख्मी यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में बख्तियारपुर जीआरपी थानेदार ने जानकारी दी कि घायल यात्री का बयान दर्ज किया गया है. रेल पुलिस घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर दबोचने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement