Advertisement
कटाव से उजड़ा गोपालगंज का तिवारी टोला
पांच दिनों में विस्थापित हुए 300 परिवार, प्लस टू स्कूल पर दबाव गोपालगंज : गंडक नदी का जल स्तर घटने के साथ ही कटाव बेकाबू होते जा रहा है. कटाव से तिवारी टोला गांव उजड़ गया. सोमवार को तीन सौ परिवार यहां से विस्थापित हो गये. नदी का कटाव अब आंगनबाड़ी केंद्र पर है. इसके […]
पांच दिनों में विस्थापित हुए 300 परिवार, प्लस टू स्कूल पर दबाव
गोपालगंज : गंडक नदी का जल स्तर घटने के साथ ही कटाव बेकाबू होते जा रहा है. कटाव से तिवारी टोला गांव उजड़ गया. सोमवार को तीन सौ परिवार यहां से विस्थापित हो गये. नदी का कटाव अब आंगनबाड़ी केंद्र पर है.
इसके अलावा नदी का निशाना प्लस टू स्कूल, मध्य विद्यालय तथा विशंभरपुर बाजार बाकी पेज पर है. कटाव के कारण स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. सोमवार को गांव के रामाश्रय प्रसाद, ब्यास प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, रमावती देवी, श्यामपति कुंवर, कृष्णा प्रसाद समेत 13 लोगों के घर नदी में कटाव के कारण नष्ट हो गये.
लोगों ने अपने ही हाथों से अपने घरों को तोड़ कर गांव खाली कर दिये. आंगनबाड़ी केंद्र को बचाने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. नदी के रुख के कारण फुलवरिया, भसही, कालामटिहनिया वार्ड नं 12 और 13 को बचा पाना भी मुश्किल दिख रहा है.यहां 500 परिवार नदी के निशाने पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement