14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण मंदिर में Vinesh Phogat ने टेका मत्था, कहा- ‘वाहेगुरु से मुझे…’

Vinesh Phogat in Golden Temple: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट मौजूदा समय में अपने घर पर है. शुक्रवार (30 अगस्त) को विनेश ने सिखों के सबसे पवित्र स्थल हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) का दर्शन किया.

Vinesh Phogat in Golden Temple: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट मौजूदा समय में अपने घर पर है. शुक्रवार (30 अगस्त) को विनेश ने सिखों के सबसे पवित्र स्थल हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) का दर्शन किया. दर्शन करने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि मैं एक सकारात्मक ऊर्जा महसूस कर रही हूं. उन्होंने ये भी कहा कि वह वाहेगुरु से ताकत और साहस के लिए अर्जी लगाई है.

Vinesh Phogat : ‘वाहेगुरु मुझे शक्ति और साहस दें’

हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) के पास अपना मत्था टेकने के बाद विनेश फोगाट ने मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत के दौरान विनेश फोगाट ने कहा, ‘मैं खुद में एक सकारात्मक ऊर्जा महसूस कर रही हूं. मैंने वाहेगुरु से मुझे शक्ति और साहस देने की अर्जी लगाकर बाहर आ रही हूं. इसके अलावा वाहेगुरु हमारे सभी प्रियजन स्वस्थ रहें, हमारा देश सुरक्षित रहे और प्रगति करता रहे. मैंने वाहेगुरु से हमारा मार्गदर्शन करने और मानवता के लिए सही दिशा में काम करने में मदद करने का आशीर्वाद मांगा है.

ALSO READ: T20 World Cup: सूर्या के कैच पर फिर छिड़ा विवाद, अफ्रीकी स्पिनर ने उठाई आवाज

Vinesh Phogat पति के संग गई थी स्वर्ण मंदिर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, विनेश फोगाट अपने पति सोमवीर राठी के साथ गुरुद्वारा गई थी. इस गुरुद्वारे में हर साल लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं. बता दें, विनेश फोगाट के साथ इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी), सिख धार्मिक मामलों की लघु संसद, जो स्वर्ण मंदिर सहित गुरुद्वारे को नियंत्रित करती है, के कार्यकर्ता यात्रा के दौरान पहलवान के साथ थे.

विनेश ने अब तक जीते हैं कितने गोल्ड?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, विनेश फोगाट ने अब तक कई सारे गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. विनेश ने 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में 50 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड जीता था. वहीं, विनेश ने 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किग्रा भारवर्ग, 2018 में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 किग्रा भार वर्ग में और 2022 में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 53 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड जीता है. इसके अलावा विनेश ने कजाकिस्तान में हुए एशियन चैंपियनशिप में भी साल 2021 में गोल्ड जीता था. साल 2017 में भी जोहानसबर्ग में हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में विनेश ने 55 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक को अपने नाम किया था. 2021 में पोलैंड ओपन में 53 किग्रा भारवर्ग में विनेश ने गोल्ड जीता था. 2019 में इस्तांबुल में 53 किग्रा भारवर्ग में यासर डोगू टूर्नामेंट में गोल्ड जीता था. वहीं, 2020 और 2021 में मैट्टो रेसलिंग सीरीज में भी 53 किग्रा में उन्होंने लगातार 2 गोल्ड जीते थे.

संन्यास से वापसी कब?

कुल मिलाकर विनेश फोगाट ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 10 गोल्ड जीते हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल की रेस से बाहर होने के बाद निराशा में उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कह दिया था लेकिन भारत लौटते हुए उन्होंने कुश्ती में वापसी करने और 2032 तक खेलने के संकेत दिए थे. देखना होगा वे किस टूर्नामेंट से वापसी करती हैं.

विनेश फोगट बबीता फोगट की बहन है?

विनेश महावीर सिंह फोगट की भतीजी और गीता फोगट और बबीता फोगट की चचेरी बहन हैं.

ALSO READ: Champions Trophy 2025: ‘भारत का पाकिस्तान आना 50% तय’, पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा दावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें