टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स मां बनने वाली हैं और अपने बच्चे को जन्म देने के लिए वह वर्ष 2017 में छुट्टी पर रहेंगी. इस बात की घोषणा सेरेना की प्रवक्ता ने किया. 35 वर्षीय सेरेना पिछले एक दशक से टेनिस की दुनिया पर राज कर रहीं हैं.
It's official! 👪 🍼@SerenaWilliams and @AlexisOhanian are expecting a baby this fall–> https://t.co/n7ZAn7ZJXz pic.twitter.com/zuL0r5RAHt
— wta (@WTA) April 19, 2017
स्नैपचैट पर सेरेना ने एक फोटो वनपीस स्वीमशूट में डाला था जिसपर कैप्शन लिखा था ‘20 सप्ताह’. बाद में सेरेना ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. अमेरिका की एक पत्रकार केली बुश ने भी इस खबर की पुष्टि की है.
A baby and a wedding? A VERY special year ahead for @serenawilliams So happy for her new journey…
— Chris Evert (@ChrissieEvert) April 19, 2017
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में सेरेना और रेडीट कंपनी के को फाउंडर एलेक्स ओहानियन ने सगाई की थी. सेरेना ने जनवरी माह में जब आस्ट्रेलियन ओपन जीता था, उस वक्त भी वह गर्भवती थी. सेरेना ने अपनी सगाई के बाद एक कविता पोस्ट कर अपने प्यार का इजहार किया था.
संबंधित खबर :सेरेना विलियम्स ने रेड्डिट के सह-संस्थापक ऐलक्सिस ओहानियन से की सगाई