10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राजील फुटबॉल क्लब के खिलाडियों को लेकर जा रहा विमान क्रैश, 75 की मौत, तीन दिन का राष्‍ट्रीय शोक

बोगोटा : ब्राजील के एक फुटबॉल क्लब की टीम को लेकर जा रहा एक विशेष विमान कोलंबिया के पहाडों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 75 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि हादसे में छह लोग जिंदा बचे हैं जिनमें चार खिलाड़ी शामिल हैं. ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर ने तीन दिन के […]

बोगोटा : ब्राजील के एक फुटबॉल क्लब की टीम को लेकर जा रहा एक विशेष विमान कोलंबिया के पहाडों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 75 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि हादसे में छह लोग जिंदा बचे हैं जिनमें चार खिलाड़ी शामिल हैं.

ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर ने तीन दिन के शोक की घोषण की है. अधिकारियों ने कहा कि लामिया एयरलाइंस के चार्टर ने आज स्थानीय समयानुसार रात करीब दस बजे आपातकाल घोषित किया और बताया कि उसे ‘‘इलेक्ट्रिकल संबंधी दिक्कत” हुई है. इसके कुछ समय बाद वह मेडेलिन शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विमान ब्राजील फुटबॉल क्लब शेपेकोऐंसे रीयाल के सदस्यों को लेकर जा रहा था. यह टीम कोलंबिया की एक टीम एटलेटिका नासियोनाल के खिलाफ कल कोपा सुडामेरिकाना फाइनल खेलने जा रही थी. विमान में कुल 72 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे.

पुलिस कमांडर जोस गेरार्डो एसिवेदो ने संवाददाताओं से कहा कि हम छह लोगों को जिंदा बचाने में सफल रहे थे लेकिन बाद में कोलंबियाई अधिकारियों ने कहा कि छठा व्यक्ति भी जीवित पाया गया है जिससे अन्य के भी जीवित पाये जाने की उम्मीद बढ़ गयी है. जीवित पाया गया छठा व्यक्ति फुटबॉलर हेलियो हर्मितो जांपियर नेटो है. कोलंबिया के नागरिक विमानन एजेंसी के प्रमुख एल्फे्रडो बोकानेगरा ने कहा कि जिंदा बचा एक व्यक्ति ब्राजीलियाई क्लब टीम का डिफेंडर एलन रशेल था.

रेडियो काराकोल ने कहा कि दो अन्य खिलाड़ी मारकोस दानिलो पाडिला और जैकसन फालमन भी जिंदा बचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक विमानन सेवा कर्मी और एक पत्रकार भी जिंदा बचे हैं. लामिया एयरलाइंस के विमान ने ब्राजील के साओ पाउलो से उडान भरी थी और वह बोलिविया के सांता क्रूज पर रुका था और मेडेलिन के पास एक शहर रियोनेग्रो के लिए उडान भरी थी.

हवाई अड्डे ने बयान में कहा कि विमान ने स्थानीय समयानुसार रात दस बजे आपातकाल की घोषणा की. उन्होंने कहा कि विमान ने घोषणा की कि उसमें इलेक्ट्रिकल दिक्कत पैदा हुई है. यह विमान कोलंबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेडेलिन से करीब 50 किलोमीटर दूर तक केरो गार्डो क्षेत्र तक पहुंच पाया.

ला सेजा कस्बे के मेयर एल्किन ओस्पीना ने दुर्घटना स्थल के पास कहा कि पर्वतीय क्षेत्र समुद्र तल से करीब 3300 मीटर की उंचाई पर है और वहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल है. हवाई अड्डे ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कहा कि क्षेत्र में खराब मौसम के कारण वायुसेना के हेलीकाप्टर को भेजने की योजना को टाल दिया गया. इस बीच दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ ‘कानमेबोल’ ने आधिकारिक रुप से कोपा सुडामेरिकाना फाइनल रद्द कर दिया है जो इन दोनों टीमों के बीच खेला जाना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें