नयी दिल्ली : खेलमंत्री विजय गोयल ने आज संसद में बताया कि पिछले चार साल में 379 भारतीय खिलाड़ी डोप टेस्ट में नाकाम रहे हैं. गोयल ने लिखित जवाब में पिछले चार साल में राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी से मिली सूचना के अनुसार डोप टेस्ट में विफल रहे खिलाडियों की सूची दी.
Advertisement
पिछले चार साल में 379 खिलाड़ी डोप टेस्ट में नाकाम रहे
नयी दिल्ली : खेलमंत्री विजय गोयल ने आज संसद में बताया कि पिछले चार साल में 379 भारतीय खिलाड़ी डोप टेस्ट में नाकाम रहे हैं. गोयल ने लिखित जवाब में पिछले चार साल में राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी से मिली सूचना के अनुसार डोप टेस्ट में विफल रहे खिलाडियों की सूची दी. वर्ष 2013 में […]
वर्ष 2013 में 95 खिलाड़ी पाजीटिव पाये गए जबकि 2014 में यह आंकड़ा 95 और 2015 में 120 रहा. इस साल अक्तूबर तक 68 खिलाड़ी डोप टेस्ट में विफल रहे.
गोयल ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा ,‘‘ भारत सरकार ने राष्ट्रीय खेल विकास आचार संहिता 2011 बनाया जो तीन जनवरी 2011 से लागू है. सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को इसके प्रावधानों पर अमल करना अनिवार्य है जिसमें डोपिंग जैसे अनैतिक चलन से बचने के लिये सरकारी दिशा निर्देशों का कडाई से पालन शामिल है.”सवाल यह था कि क्या सरकार ने भविष्य में डोपिंग से बचने के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल महासंघों को कोई दिशा निर्देश दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement