10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी साइकिल खरीदने के लिये लोगों से धन जुटा रही हैं भारतीय साइकिलिस्ट देबोरा

नयी दिल्ली : भारतीय साइकिलिस्ट देबोरा हेराल्ड ग्लास्गो में होने वाले आगामी ट्रैक विश्व कप में भाग लेने के लिये एक कस्टमाइज्ड साइकिल खरीदना चाहती हैं जिसके लिये वह लोगों के जरिये धन जुटा रही हैं. विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज देबोरा दुनिया के विभिन्न हिस्सों के अपने प्रतिस्पर्धियों से बराबरी के लिये […]

नयी दिल्ली : भारतीय साइकिलिस्ट देबोरा हेराल्ड ग्लास्गो में होने वाले आगामी ट्रैक विश्व कप में भाग लेने के लिये एक कस्टमाइज्ड साइकिल खरीदना चाहती हैं जिसके लिये वह लोगों के जरिये धन जुटा रही हैं. विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज देबोरा दुनिया के विभिन्न हिस्सों के अपने प्रतिस्पर्धियों से बराबरी के लिये सात लाख रुपये की साइकिल खरीदने की जरुरत है.

अपनी ट्रेनिंग को देखते हुए उन्हें भरोसा है कि वह भारत को गौरवान्वित कर सकती हैं. वह तोक्यो 2020 ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व करने की योजना बना रही है.. नवंबर में होने वाली इस चैम्पियनशिप के लिये अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए देबोरा ने कहा, ‘‘मैं ग्लास्गो में होने वाली चैम्पियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये बेताब हूं.
मैं काफी कड़ी ट्रेनिंग कर रही हूं और उम्मीद है कि मैं मेरे कोच द्वारा तय किये गये मानदंड को हासिल कर सकूं और देश के लिये पदक हासिल करुं. ” देबोरा के लिये फंड इकट्ठा करने के लिये सोकोरे डाट काम और मिलाप डाट ओआरजी मिलकर काम कर रहे हैं. वह 2004 में आयी सूनामी से बच गयी थीं, उन्होंने एक हफ्ता पेड पर गुजाकर अपनी जान बचायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें