21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंद्रजीत का बी नमूना भी फेल, रियो में भाग लेने की उम्मीद लगभग खत्म

नयी दिल्ली : चक्का फेंक एथलीट इंद्रजीत सिंह के बी नमूने का परीक्षण भी प्रतिबंधित पदार्थ का पाजीटिव पाया गया है जिससे उनकी रियो ओलंपिक में भाग लेने की उम्मीद लगभग खत्म हो गयी है. अठाईस वर्षीय वर्षीय इंद्रजीत का ‘ए’ नमूना 25 जून को प्रतिबंधित स्टेराइड एंड्रोस्टेरोन और इटियोकोलैनोलोन का पाजीटिव पाया गया था […]

नयी दिल्ली : चक्का फेंक एथलीट इंद्रजीत सिंह के बी नमूने का परीक्षण भी प्रतिबंधित पदार्थ का पाजीटिव पाया गया है जिससे उनकी रियो ओलंपिक में भाग लेने की उम्मीद लगभग खत्म हो गयी है. अठाईस वर्षीय वर्षीय इंद्रजीत का ‘ए’ नमूना 25 जून को प्रतिबंधित स्टेराइड एंड्रोस्टेरोन और इटियोकोलैनोलोन का पाजीटिव पाया गया था और सूत्रों ने बताया कि अब उनका बी नमूना भी जांच में इसी पदार्थ का पाजीटिव पाया गया है.

इंद्रजीत को अस्थायी रुप से निलंबित कर दिया गया था और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने उन्हें दूसरा नोटिस भेजा दिया. अब वह सुनवाई के लिये नाडा की अनुशासनात्मक पैनल के समक्ष प्रस्तुत होंगे, जिसमें उन्हें पैनल के समक्ष अपना मामला पेश करने का मौका दिया जायेगा. इस खिलाड़ी का टूर्नामेंट के बाहर का परीक्षण 22 जून को कराया गया था. वर्ष 2014 में एशियाई खेलों का कांस्य पदक जीतने वाले इंद्रजीत का ए नमूना पाजीटिव पाये जाने के बाद नाडा ने पंजाब में जन्में इस एथलीट से पूछा था कि अगर वह अपना बी नमूना भी परीक्षण के लिये देना चाहता है तो उसे ऐसा सात दिन के अंदर ही करना होगा.

सूत्रों ने कहा कि इंद्रजीत ने गुरुवार को बी नमूने के परीक्षण का निवेदन किया था और इसका नतीजा आज आया है. मौजूदा एशियाई चैम्पियन को अब वाडा की नई संहिता के अंतर्गत चार साल के प्रतिबंध का सामना करना होगा. वह पांच अगस्त से होने वाले रियो ओलंपिक से भी लगभग बाहर हो गये हैं, हालांकि इस एथलीट की स्पर्धा 12 अगस्त से शुरू होगी. इंद्रजीत ने दावा किया था कि उनके खिलाफ साजिश की गयी है और उसके नमूने के साथ छेड़छाड़ की गयी है.

इंद्रजीत ने कहा था, ‘‘यह साजिश है और इसमें कुछ गलत हुआ है. मेरे नमूने के साथ छेड़छाड़ की गयी है. हालांकि इसकी जांच डाक्टरों द्वारा की जायेगी. एक खिलाड़ी ऐसी चीज क्यों लेगा जो उसके स्वास्थ्य के लिये अच्छी नहीं है. ” वह राष्ट्रीय शिविर के बजाय अपने निजी कोच के साथ ट्रेनिंग करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें