मार्सेली : जर्मनी के कोच जोचिम लोउ ने अगले विश्व कप के बाद भी टीम के साथ जुड़े रहने के सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया क्योंकि अभी उन्हें देश के यूरो 2016 से बाहर होने का गम सता रहा है. एंटनी ग्रीजमैन के दो गोल की मदद से फ्रांस ने गुरुवार को मार्सेली में खेले गये सेमीफाइनल में 2-0 से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनायी जहां उसका मुकाबला रविवार को पुर्तगाल से होगा.
विश्व चैंपियन बाहर हो गया लेकिन लोउ ने कहा कि जर्मनी ने फ्रांस से बेहतर खेल दिखाया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम बेहतर खेली. हमने काफी अच्छे प्रयास किये. ” लोउ से पूछा गया कि क्या उनका इरादा रुस में 2018 में होने वाले विश्व कप के बाद भी पद पर बने रहने का है, उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब भी निराश हूं.
मैं आज की रात इस बारे में नहीं सोच रहा हूं. इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है. हमने पहले इस पर चर्चा नहीं की थी कि हार के बाद हमें क्या करना है. हम कुछ दिन बाद इस पर बात करेंगे. ” उन्होंने कहा, ‘‘हम घर वापसी के समय विमान में इस पर बात करेंगे लेकिन मेरे लिये यह अच्छा टूर्नामेंट रहा. ”