9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा क्‍वालीफायर में ओमान ने भारत को 1-2 से हराया

बेंगलुरु : 2018 फुटबॉल विश्व कप आरंभिक क्वालीफिकेशन दौर में ओमान ने भारत को 1-2 से हरा दिया. ओमान की ओर से आरंभिक मिनट में कासिद सैद ने और 40वें मिनट में इमाद अल होसानी ने दूसरा गोल किया. भारत की ओर से सुनील छेत्री ने एक मात्र गोल किया. छेत्री ने खेल के पहले […]

बेंगलुरु : 2018 फुटबॉल विश्व कप आरंभिक क्वालीफिकेशन दौर में ओमान ने भारत को 1-2 से हरा दिया. ओमान की ओर से आरंभिक मिनट में कासिद सैद ने और 40वें मिनट में इमाद अल होसानी ने दूसरा गोल किया.

भारत की ओर से सुनील छेत्री ने एक मात्र गोल किया. छेत्री ने खेल के पहले हॉफ में 23वें मिनट पर गोल दागे. भारत ने इसके बाद कोई भी गोल नहीं दाग पाया और इस तरह से ओमान के हाथों क्‍वालीफाइंग राउंड में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा.

* रैफरी ने कुछ अजीब फैसले किए: कांसटेनटाइन
भारतीय कोच स्टीफन कांसटेनटाइन ने आज यहां 2018 फुटबाल विश्व कप आरंभिक क्वालीफिकेशन दौर में ओमान के हाथों टीम की 1-2 की शिकस्त के बाद कहा कि रैफरी ने मैच के दौरान कुछ अजीब फैसले किए.मध्यांतर तक 1-2 से पिछड़ने के बाद कांतिवीरा स्टेडियम में मौजूद लगभग 19000 दर्शकों को लगा कि 69वें मिनट में भारत ने बराबरी हासिल कर ली है लेकिन लाइन्समैन ने रोबिन सिंह को आफ साइड करार दे दिया.
सीके विनीत ने दायें छोर से हमला करते हुए गेंद को ओमान के गोल की ओर मारा और डिफेंडर सल्लाम अमुर ने इसे अपने ही गोल में पहुंचा दिया लेकिन लाइन्समैन के अनुसार रोबिन इससे पहले ही आफ साइड की स्थिति में आ गए थे.
नकार दिए गए इस गोल के बारे में पूछने पर कांसटेनटाइन ने कहा, मुझे नहीं पता कि गोल को अस्वीकार क्यों किया गया. मैं पलटा और बैंच पर बैठे खिलाडियों से कहा कि यह गोल था. यह गोल था और बेशक मैं उस समय स्तब्ध रह गया जब कार्नर में उसका (लाइन्समैन का) झंडा उठा हुआ था.
उन्होंने कहा, कुछ और फैसले थे जिसके बारे में रैफरी से पूछा जाना चाहिए. निश्चित तौर पर कुछ अजीब फैसले. लेकिन मैं रैफरी को दोषी नहीं ठहरा रहा. हमने मैच में पर्याप्त प्रयास नहीं किए. हार के बावजूद कांसटेनटाइन ने कहा कि वह खिलाडियों के प्रदर्शन से खुश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें