9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईओए को बाकी दुनिया के लिए आदर्श बनना चाहिए: गिल

नयी दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को अपने प्रशासन में फैली अव्यवस्था को सुधारने की सलाह देते हुए भारतीय हाकी महासंघ (आईएचएफ) के संरक्षक केपीएस गिल ने आज कहा कि सुधारवादी कदमों से ऐसी पाक साफ और प्रभावी प्रणाली तैयारी की जानी चाहिए कि यह दुनिया भर के लिए आदर्श बन जाए. गिल ने […]

नयी दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को अपने प्रशासन में फैली अव्यवस्था को सुधारने की सलाह देते हुए भारतीय हाकी महासंघ (आईएचएफ) के संरक्षक केपीएस गिल ने आज कहा कि सुधारवादी कदमों से ऐसी पाक साफ और प्रभावी प्रणाली तैयारी की जानी चाहिए कि यह दुनिया भर के लिए आदर्श बन जाए.

गिल ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘आईओए को अंतरराष्ट्रीय जगत में आदर्श संस्था बनना चाहिए क्योंकि हमारा देश काफी बड़ा है. दुनिया के लगभग 20 प्रतिशत लोग भारत में रहते हैं. लोगों की खेलों में रुचि है. इसलिए हमें इतना पारदर्शी, पाक साफ और प्रभावी होना चाहिए कि हम बाकी दुनिया के लिए आदर्श बनें.’’

भारतीय ओलंपिक संघ के खिलाफ अपने रुख को कड़ा करते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारतीय संस्था से कहा है कि वह 31 अक्तूबर तक अपने संविधान में संशोधन करके उनके अधिकारियों को बर्खास्त करे जिनके खिलाफ आरोप तय हो चुके हैं. इसके अलावा आईओए को ओलंपिक अभियान में वापसी के लिए 15 दिसंबर तक चुनाव कराने को कहा गया है.भारतीय हाकी महासंघ के मुख्य सलाहकार की भी भूमिका निभाने वाले गिल के मुताबिक आईओए को ऐसी स्थिति में पहुंचना ही नही चाहिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें