14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेते : कोवरमैन्स

काठमांडो : मालदीव के खिलाफ भारत ने पिछली दो भिड़ंत में भले ही जीत का स्वाद चखा हो लेकिन भारतीय फुटबाल कोच विम कोवरमैन्स ने इस टीम के साथ होने वाले सैफ कप सेमीफाइनल से पहले कहा कि वह किसी भी टीम को हल्के में लेना उनकी फितरत में शामिल नहीं है. कोवरमैन्स ने कहा, […]

काठमांडो : मालदीव के खिलाफ भारत ने पिछली दो भिड़ंत में भले ही जीत का स्वाद चखा हो लेकिन भारतीय फुटबाल कोच विम कोवरमैन्स ने इस टीम के साथ होने वाले सैफ कप सेमीफाइनल से पहले कहा कि वह किसी भी टीम को हल्के में लेना उनकी फितरत में शामिल नहीं है.

कोवरमैन्स ने कहा, ‘‘वह बीती बात थी. हम वर्तमान में रहने की जरुरत है. हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेते और न ही कभी ऐसा करेंगे. ’’ हालैंड के इस कोच ने इस तरह के व्यस्त कार्यक्रम में खिलाड़ियों के उबरने की महत्ता पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारिक मीडिया कांफ्रेंस के बाद कहा, ‘‘यह मुश्किल कार्यक्रम है. मैं अभ्यास मैदान के स्तर को देखकर भी खुश नहीं हूं.

’’उन्होंने कहा, ‘‘मालदीव के खिलाफ सेमीफाइनल में सभी उपलब्ध होंगे.’’ भारतीय टीम ने आज पुलिस हेडक्वार्टर्स ग्राउंड पर कड़ा अभ्यास किया. भारतीय टीम सोमवार को 2013 सैफ चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में मालदीव से खेलेगी. कोवरमैन्स ने पिछले दिन मालदीव और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप बी का अंतिम लीग मैच देखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें