21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशिया कप के फाइनल में पहुंचते ही भारत को मिला वर्ल्डकप में प्रवेश

इपोह ( मलेशिया ) :भारतीय हॉकी टीम ने अपना विजयक्रम जारी रखते हुए नौवें एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. उसने शुक्रवार को सुल्तान अजलान शाह स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान मलेशिया को 2-0 से पराजित किया. फाइनल में उसका सामना रविवार को तीन बार के चैम्पिनय […]

इपोह ( मलेशिया ) :भारतीय हॉकी टीम ने अपना विजयक्रम जारी रखते हुए नौवें एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. उसने शुक्रवार को सुल्तान अजलान शाह स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान मलेशिया को 2-0 से पराजित किया. फाइनल में उसका सामना रविवार को तीन बार के चैम्पिनय दक्षिण कोरिया से होगा, जिसने पाकिस्तान को 2-1 से हराया.

3 बार के चैंपियन कोरिया ने अपना एक गोल पहले हाफ में और एक गोल दूसरे हाफ में किया. पाकिस्तान ने अपना एकमात्र गोल दूसरे हाफ में किया. पाकिस्तान ने भी कोरिया की तरह सबसे अधिक 3 बार यह खिताब जीता है. इस हार के साथ पाकिस्तान 2014 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए यह खिताब जीतना जरूरी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें