चेन्नई : इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में आज एफसी गोवा ने महेंद्र सिंह धौनी और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की टीम चेन्नइयिन एफसी को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
जिको की एफसी गोवा टीम के 13 मैचों में 21 अंक है जबकि चेन्नइयिन उससे एक अंक आगे शीर्ष पर है और उसका सेमीफाइनल में प्रवेश तय है. गोवा के लिये रोमियो फर्नांडिस (23वां मिनट), ब्राजील के आंद्रे सांतोस (41वां) और चेक स्ट्राइकर मिरोस्लाव स्लेपिका (62वां) ने गोल किये जबकि चेन्नइयिन के लिये एकमात्र गोल जीन मौरिस ने स्टापेज टाइम में किया.

