कोच्चि : नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी ने आखिरी 20 मिनट में दस खिलाडियों के साथ खेलने के बावजूद केरल ब्लास्टर्स को इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में आज यहां गोलरहित बराबरी पर रोका. दोनों टीमों ने विशेषकर आखिरी क्षणों में गोल करने के अच्छे प्रयास किये. इससे पहले भी उन्होंने कुछ बेहतरीन मौके गंवाये और आखिर में उन्हें एक-एक अंक से संतोष करना पडा.
इससे केरल ब्लास्टर्स के 13 मैचों में 16 अंक हो गये हैं और वह अब भी पांचवें स्थान पर बना हुआ है. उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये अब अगला मैच जीतने के अलावा अन्य मैचों के परिणाम भी अपने अनुकूल रहने की दुआ करनी होगी.

