नयी दिल्ली : सौरभ गांगुली की टीम एटलेटिको डि कोलकाता और दिल्ली डायनामोस के बीच आज इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का मुकाबला ड़्रॉ पर खत्म हुआ. इस ड्रॉ के साथ ही कोलकाता की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गया.
मैच ड्रॉ होने से कोलकाता की टीम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और अब वह 12 मैचों में 18 अंक लेकर फिर से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. जहां तक डायनामोस का सवाल है तो उसे सौविक चक्रवर्ती की कमी खली. उसके अब 12 मैचों में 14 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है. यदि वह अगले दोनों मैच में जीत भी दर्ज करता है तब भी उसका अंतिम चार में पहुंचना तय नहीं है.

