पुणे : इंडिया सुपर लीग फुटबॉल में एटलेटिको डि कोलकाता और पुणे सिटी एफसी के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा. कोलकाता का खराब प्रदर्शन जारी रहा और पुणे सिटी एफसी ने इसका फायदा उठाते हुए उसे 1-1 से बराबरी पर रोक दिया.
जाकुब पोडानी ने एटीके के लिए टूर्नामेंट का 11वां गोल दागा लेकिन यूनान के विश्व कप खिलाड़ी कोस्तास कैटसोरानिस ने पुणे को बराबरी दिला दी. कोलकाता की टीम हालांकि सेमीफाइनल की दौड में बनी हुई है. आठ टीमों के बीच 11 मैचों में 17 अंक के साथ एटीके दूसरे स्थान पर है. पुणे की टीम के दिल्ली डाइनामोज और नार्थईस्ट यूनाईटेड के बराबर 13 अंक हैं लेकिन खराब गोल अंतर के कारण टीम सातवें स्थान पर है.

