34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुआरेज पर प्रतिबंध खत्म, रियाल मैड्रिड के खिलाफ प्रतिस्पर्धी मैच से वापसी करेंगे

मैड्रिड : उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुईस सुआरेज 122 दिन के प्रतिबंध के बाद अब फिर से प्रतिस्पर्धी मैच में खेलने को तैयार हैं और यह बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड के बीच शनिवार को सैंटियागो बर्नाब्यू में होने वाला मैच होगा जो विश्व फुटबाल के बडे मुकाबलों में से एक होगा. सुआरेज ने जून में […]

मैड्रिड : उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुईस सुआरेज 122 दिन के प्रतिबंध के बाद अब फिर से प्रतिस्पर्धी मैच में खेलने को तैयार हैं और यह बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड के बीच शनिवार को सैंटियागो बर्नाब्यू में होने वाला मैच होगा जो विश्व फुटबाल के बडे मुकाबलों में से एक होगा. सुआरेज ने जून में फीफा विश्व कप मैच के दौरान इटली के जार्जियो चिलिनी के कंधे पर दांत से काटा था, जिसके बाद उन पर यह प्रतिबंध लगा था.
पूरी दुनिया के कमेंटेटरों ने सुआरेज की काफी आलोचना की थी और यह दांत से काटने की घटना उसका तीसरा अपराध था जिससे फीफा ने उन पर चार महीने का प्रतिबंध लगा दिया था. बार्सिलोना की टीम स्टार और फार्म में चल रहे फारवर्ड खिलाडियों के साथ है, जिसमें चार बार का ‘वल्र्ड प्लेयर आफ द ईयर’ लियोनल मेस्सी और ब्राजीली कप्तान नेमार शामिल हैं. सुआरेज इनके साथ मिलकर रियाल मैड्रिड को हराने की कोशिश करेंगे.
सुआरेज ने हाल में स्वीकार किया था कि उन्हें डर था कि इस प्रतिबंध का असर उनके लिवरपूल छोडकर बार्सिलोना क्लब से जुडने का स्वप्निल कदम पर पडेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘मैं डरा हुआ था कि वे इस घटना के फलस्वरुप इस करार को खत्म कर देंगे. मैं जानता था कि ऐसा हो सकता था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और क्लब ने मुझ पर भरोसा रखा. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें