रांची :केरल के कोच्चि में 26 सितंबर से 30 सितंबर तकआयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (क्लासिक) में झारखंड के सात खिलाड़ियों को पदक मिला है.
पावरलिफ्टिंग इंडिया की ओर झारखंड से आठ खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग लिये, जिसमें सात खिलाड़ियों ने पदक जीता. इसमें सब जूनियर से लेकर मास्टर कैटेगरी के खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित हुई.
झारखंड के खिलाड़ियों में 74 किलोग्राम जूनियर वर्ग में राहुल भगत को कांस्य, 66 किलोग्राम सब जूनियर वर्ग में रामवीर सिंह को कांस्य, 83 किलोग्राम सीनियर वर्ग में महेंद्र सिंह को कांस्य, 93 किलोग्राम जूनियर वर्ग में मुकेश सिंह को रजत, 66 किलोग्राम सीनियर वर्ग में आशीष दे को रजत और 83 किलोग्राम मास्टर वन वर्ग में कामयानी सिंह को रजत मिला है.
वहीं, एकमात्र महिला खिलाड़ी मनीषा एक्का को 84 किलोग्राम सीनियर वर्ग में रजत पदक प्राप्त हुआ है. झारखंड के इन खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर सरदार इंद्रजीत सिंह ने बधाई दी है. आपको बता दें कि अधिकतर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर सरदार इंद्रजीत सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें…