27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ओलंपिक के दौरान हो सकती है होटलों की कमी, ‘तैरते होटलों” में रहेंगे खिलाड़ी

योकोहामा : अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान तोक्यो में होटलों की कमी पड़ सकती है जिसके मद्देनजर क्रूस जहाजों को पानी पर ‘तैरते होटलों ‘ में बदला जा सकता है. ओलंपिक को देखते हुए जबर्दस्त निर्माण कार्य के बावजूद तोक्यो में 14000 कमरे कम पड़ सकते हैं. स्थानीय अधिकारियों का कहना है […]

योकोहामा : अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान तोक्यो में होटलों की कमी पड़ सकती है जिसके मद्देनजर क्रूस जहाजों को पानी पर ‘तैरते होटलों ‘ में बदला जा सकता है.

ओलंपिक को देखते हुए जबर्दस्त निर्माण कार्य के बावजूद तोक्यो में 14000 कमरे कम पड़ सकते हैं. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि बड़े बड़े जहाजों को अस्थायी रूप से होटलों में बदला जा सकता है.

जापान की सबसे बड़ी ट्रैवल एजेंसी जेटीबी ने ओलंपिक के दौरान 1011 केबिन का ‘सन प्रिंसेस’ जहाज बुक रखा है जिसमें जकुजी से लेकर थिएटर तक सब कुछ है. एजेंसी ओलंपिक स्पर्धाओं के टिकटों के साथ पैकेज का प्रस्ताव दे रही है, लेकिन ये सस्ते नहीं हैं.

बालकनी के साथ एक कमरे का दो रात का किराया 1850 डालर है जिसके साथ ओलंपिक फुटबॉल मैच के टिकट मिल रहे हैं. वहीं 50 स्कवेयर मीटर के सुएट का दो रात का किराया 6700 डालर है जिसके साथ बेसबाल के टिकट मिलेंगे. एजेंसी के तोक्यो 2020 प्रोजेक्ट प्रमुख मिनोरू कुज ने कहा , हमें पता है कि अच्छे होटलों की कमी रहेगी और हमारे पैकेज की मांग भी बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें