17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Aaogoalkare : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट : मधेपुरा को 3-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचा जमालपुर

मुंगेर : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच सोमवार को जमालपुर के जेएसए मैदान में खेला गया. जिसमें जमालपुर ने मधेपुरा को 3-2 गोल से रौंद डाला. इस जीत के साथ ही जमालपुर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. जमालपुर लगातार चौथी जीत हासिल कर अपने जीत का सिलसिला आगे […]

मुंगेर : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच सोमवार को जमालपुर के जेएसए मैदान में खेला गया. जिसमें जमालपुर ने मधेपुरा को 3-2 गोल से रौंद डाला. इस जीत के साथ ही जमालपुर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. जमालपुर लगातार चौथी जीत हासिल कर अपने जीत का सिलसिला आगे बढ़ाता जा रहा है. मैच में मधेपुरा के खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया और हार कर भी उसने अपने खेल से लोगों का मनमोह लिया. मौके पर एएसपी अभियान राणा नवीन, जमालपुर रेल कारखाना के क्रीड़ा पदाधिकारी प्रवीर मजुमदार, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ निधि एवं जमालपुर बीडीओ राजीव कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

खेल प्रारंभ होते ही मधेपुरा टीम के खिलाड़ियों ने जमालपुर टीम पर दबाव बनाये रखा. जिसका परिणाम हुआ कि टीम के जर्सी नवंबर 8 अभिनव उरांव ने 25 वें मिनट पर पहला गोल दाग कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. जिसके बाद मैच संघर्षपूर्ण हो गया. लेकिन खेल के 31 वें मिनट में जमालपुर टीम के जर्सी नंबर 14 मिथुन कुमार ने गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इस गोल से जमालपुर के खिलाड़ी उत्साहित हो गये और 42 वें मिनट पर जर्सी नंबर 14 मिथुन कुमार ने दूसरा गोल कर टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी. जबकि खेल के 46 वें मिनट में ही जर्सी नंबर 10 अमित कुमार ने गोल कर टीम को 3-1 से बढ़त दिलायी.

खेल पूरी तरह से जमालपुर के पक्ष में चला गया. लेकिन खेल के 50 वें मिनट में ही मधेपुरा के जर्सी नंबर 5 सुमित मुर्मु ने गोल कर टीम को 3-2 पर ला दिया. जिसके बाद जमालपुर के खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ गयी. लेकिन खेल के अंत तक मधेपुरा गोल कर मैच को ड्रा नहीं कर सकी और जमालपुर 3-2 से मैच जीत कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. निर्णायक मंडली में दिवाकर कुमार, तरूण कुमार, शाहिद एवं आदित्य शामिल थे. मैच का आंखोदेखा हाल मो. महमूद आलम सुना रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें