9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलिंगा स्टेडियम का उदघाटन 10 को, धनराज पिल्‍लै और दिलीप तिर्की होंगे आमने-सामने

भुवनेश्वर : अपने जमाने के दिग्गज हाकी खिलाड़ियों धनराज पिल्लै और दिलीप तिर्की की टीमों के बीच 10 अक्टूबर को यहां नवीनीकृत कलिंगा स्टेडियम के उदघाटन के अवसर पर प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा. पिल्लै और तिर्की अपनी अपनी टीमों की अगुवाई करेंगे जिनमें पूर्व और वर्तमान राष्ट्रीय टीमों के कई खिलाड़ी शामिल हैं. इस मैच […]

भुवनेश्वर : अपने जमाने के दिग्गज हाकी खिलाड़ियों धनराज पिल्लै और दिलीप तिर्की की टीमों के बीच 10 अक्टूबर को यहां नवीनीकृत कलिंगा स्टेडियम के उदघाटन के अवसर पर प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा.

पिल्लै और तिर्की अपनी अपनी टीमों की अगुवाई करेंगे जिनमें पूर्व और वर्तमान राष्ट्रीय टीमों के कई खिलाड़ी शामिल हैं. इस मैच में जो जाने पहचाने चेहरे खेलते हुए नजर आएंगे उनमें पीआर श्रीजेश, मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, पूर्व भारतीय कप्तान सरदार सिंह, वीरेन रासकुइन्हा, दीपक ठाकुर आदि शामिल हैं.

यह मैच कलिंगा स्टेडियम के उदघाटन के अवसर पर खेला जाएगा जिसका नवीनीकरण किया गया है. इसी स्टेडियम में 28 नवंबर से पुरुष विश्व कप के मैच खेले जाएंगे.

टीमें इस प्रकार हैं :

धनराज पिल्लै की टीम: धनराज पिल्लै (कप्तान), पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), वीरेन रासकुइन्हा, सरदार सिंह, प्रभुजोत सिंह, संदीप सिंह, वरुण कुमार, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, कोठाजीत सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, चिंगलेन्साना सिंह, सिमरनजीत सिंह, हार्दिक सिंह, एसवी सुनील, गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह.

कोच: हरेंद्र सिंह.

दिलीप तिर्की की टीम : दिलीप तिर्की (कप्तान), कृष्ण बहादुर पाठक (गोलकीपर), इग्नेस तिर्की, वीआर रघुनाथ, दीपक ठाकुर, मनप्रीत सिंह, दीपसन तिर्की, रुपिंदर पाल सिंह, सूरज करकरे, निलम संजीप जेस, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, सुमित , नीलकांत शर्मा, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, सुमित कुमार.

कोच: क्रिस सिरिएलो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें