नयी दिल्ली : टेनिस की मशहूर खिलाड़ी मारिया ब्यूनो का निधन हो गया है. मारिया 78 साल की थीं. उन्होंने तीन बार विंबलडन का खिताब जीता था. इसके साथ ही वूमेन डबल्स और मिक्सड डबल्स में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया था. 1959 से 1960 तक वे विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रहीं थीं. मारिया को उनकी शानदार स्टाइल के लिए याद किया जाता है.
Veteran Brazilian tennis player Maria Bueno has died at the age of 78. Bueno was a three-time Wimbledon champion & won 19 major titles in singles, womens doubles & mixed doubles during her carrer, reports The Associated Press. (Picture Courtesy: Reuters) pic.twitter.com/pfpEGP3QEA
— ANI (@ANI) June 8, 2018