मुंबई : जोरदार हवाओं के साथ हुई मूसलधार बारिश ने मुंबई में रेल, सड़क और हवाई सेवा को बाधित कर दिया. घरों में पानी भर गया, कई जगहों पर पेड़ गिर गये और शहर व उसके उपनगरीय इलाकों में लोग बेहाल हैं. इस बीच बारिश की पानी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरकीब अपना रहे हैं. लेकिन अभिनेत्री लारा दत्ता ने जो किया उसे जानेंगे तो आप मुस्कुराये बिना नहीं रह सकते हैं.
दरअसल लारा दत्ता ने बारिश की पानी से बचने के लिए अपने घर के दरवाजे पर रंग-बिरंगे तौलिये लगा दिये हैं. लेकिन ये रंग-बिरंगे तौलिये कोई आम तौलिये नहीं हैं, बल्कि ये कोई विंबलडन के हैं तो कोई यूएस ओपन के हैं. दरअसल लारा दत्ता भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति की पत्नी हैं और उन्होंने जो तौलिये का उपयोग बारिश की पानी रोकने के लिए किया है वो सारे भूपती की मेहनत की कमाई है.