10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजेंदर ने चीनी बॉक्सर को दी मात, जीता डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक व ओरिएंटल का खिताब

मुंबई : भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह ने चीनी प्रतिद्वंद्वी जुल्फिकार मैमेतिअली को करीबी मुकाबले में हरा कर डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक सुपर मिडिलवेट (76.2 किग्रा) केटेगरी का खिताब जीत लिया. विजेंदर के प्रशंसकों के लिए यह दोहरी खुशी का पल था, क्योंकि उन्होंने डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब भी जीता. बीजिंग ओलिंपिक के कांस्य पदक […]

मुंबई : भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह ने चीनी प्रतिद्वंद्वी जुल्फिकार मैमेतिअली को करीबी मुकाबले में हरा कर डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक सुपर मिडिलवेट (76.2 किग्रा) केटेगरी का खिताब जीत लिया. विजेंदर के प्रशंसकों के लिए यह दोहरी खुशी का पल था, क्योंकि उन्होंने डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब भी जीता. बीजिंग ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर की पेशेवर करियर में यह लगातार नौवी जीत है. विजेंदर ने अपने कद और अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करके विरोधी को दबाव बनाने का कोई मौका नहीं दिया. चीनी मुक्केबाज को रक्षात्मक रणनीति अपनानी पड़ी. उसने विजेंदर को पांच बार नीचे पंच लगाने की कोशिश की और रेफरी ने उन्हें चेतावनी भी दी. 10 राउंड के इस बाउट में विजेंदर ने सर्वसम्मत फैसले से जीत हासिल की.

शनिवार रात मुंबई के वर्ली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) में इसमुकाबले में विजेंदर का दावं एक बार फिर चला. जिसका 23 साल के डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन जुल्फिकार के पास कोई जवाब नहीं था. इसके साथ ही विजेंदर ने घरेलू दर्शकों के सामने इस ‘डबल टाइटल फाइट’ पर कब्जा किया. इस फाइट की खास बात यह थी कि प्रोफेशनल मुक्केबाजी में आने के बाद से विजेंदर और जुल्फिकार ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया था. ऐसे में दोनों पर अजेय रहने का दबाव था और इसमें विजेंदर ने बाजी मारली. विजेंदर ने 2015 में प्रो-बाक्सिंग में कदम रखा था.

नौवें राउंड में विजेंदर की नाक से खून आने लगा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. विजेता घोषित किये जाने के बाद विजेंदर ने जुल्फिकार को खिताब लौटाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सीमा पर शांति के लिए मैं ऐसा कर रहा हूं. मैं चाहता हूं कि दोनों देशों के बीच शांति रहे. विजेंदर से जब पूछा गया कि वो कुछ थके हुए दिख रहे थे, तो उन्होंने कहा कि जुल्फिकार के फाउल शॉट्स की वजह से वो परेशान हो गये थे. जुल्फिकार ने उनके प्राइवेट पार्ट पर ही पंच जड़ दिया. इसके बाद विजेंदर जमीन पर बैठ गये, लेकिन विजेंदर ने मजबूत इरादे दिखाये और वापसी की. शुरुआती तीन राउंड तक दोनों मुक्केबाज लगभग बराबरी पर थे. पलड़ा थोड़ा जुल्फिकार का ही भारी था, लेकिन इसके बाद विजेंदर ने वापसी की और अंत में मुकाबला जीत लिया.

प्रो-बाक्सिंग में विजेंदर का सफर

10 अक्तूबर 2015, मैनचेस्टर (ब्रिटेन)में ब्रिटेन के सोनी ह्विटिंग को नॉक आउट किया, 7 नवंबर 2015, डब्लिन (आयरलैंड)में ब्रिटेन के डिन गिलेनको नॉक आउट किया, 19 दिसंबर 2015, मैनचेस्टर (ब्रिटेन) में बुल्गारिया के सेमट हुसिनोव को नॉक आउट किया, 12 मार्च 2016, लिवरपूल (ब्रिटेन) में हंगरी के एलेक्जेंडर होरवैथ को नॉक आउट किया, 30 अप्रैल 2016, लंदन (ब्रिटेन)में फ्रांस के मैटिज रोयर को नॉक आउट किया, 13 मई 2016, बोल्टन (ब्रिटेन)में पोलैंड के आंद्रे सोल्ड्रा को नॉक आउट किया, 16 जुलाई 2016, नयी दिल्ली (भारत)में ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेटकाखिताब जीता, 17 दिसंबर 2016, नयी दिल्ली (भारत)में तंजानिया के फ्रांसिस चेका को नॉक आउट कर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल का खिताब बरकरार रखा, 5 अगस्त 2017, मुंबई (भारत) में चीन के जुल्फिकार मैमेतिअली को मात दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel