नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और अपने जमाने की दिग्गज एथलीट पीटी उषा को इस साल खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के चयन के लिए गठित समिति में शामिल किया गया है, जबकि बैडमिंटन कोच पी गोपीचंद द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं की सिफारिश करनेवाली समिति की अध्यक्षता करेंगे. न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) सीके ठक्कर अर्जुन पुरस्कार समिति के अध्यक्ष होंगे, जो इस साल के पुरस्कार विजेताओं का चयन करने के लिए समिति की तीन अगस्त को बैठक करेगी.
समिति के अन्य सदस्यों में मुकुंद किलेकर (मुक्केबाजी), सुनील डबास (कबड्डी), एमआर मिश्रा (पत्रकार), एस कन्नन (पत्रकार), संजीव कुमार (पत्रकार), लता माधवी (पैरा एथलीट), अनिल खन्ना (खेल प्रशासक), इंजेती श्रीनिवास (महानिदेशक साई) और राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय) शामिल हैं. गोपीचंद की अगुवाईवाली द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कारों की समिति में 10 सदस्य हैं जिसमें शीर्ष क्यू खिलाडी पंकज आडवाणी भी शामिल हैं.
अन्य सदस्य इस प्रकार हैं : गोपाल सैनी (एथलेटिक्स), एमके कौशिक (हाॅकी) और वीरेंद्र पूनिया (एथलेटिक्स), महा सिंह राव (कुश्ती), नौरिस प्रीतम (पत्रकार), राजेंद्र सजवान (पत्रकार), बीवीपी राव (प्रशासक). दो पूर्व पदेन सदस्य साई महानिदेशक और संयुक्त सचिव (खेल विकास) हैं.