21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WIBLEDON : मरे व वीनस क्वार्टर फाइनल में, कर्बर हारीं, सानिया की डबल में चुनौती समाप्त

लंदन : गत चैंपियन और शीर्ष वरीय एंडी मरे ने पुरुष एकल के चौथे दौर में फ्रांस के बेनोइट पियरे को हराकर लगातार 10वीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी, लेकिन महिला एकल में शीर्ष वरीय जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को शिकस्त का सामना करना पड़ा. मरे ने चौथे दौर के […]

लंदन : गत चैंपियन और शीर्ष वरीय एंडी मरे ने पुरुष एकल के चौथे दौर में फ्रांस के बेनोइट पियरे को हराकर लगातार 10वीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी, लेकिन महिला एकल में शीर्ष वरीय जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को शिकस्त का सामना करना पड़ा. मरे ने चौथे दौर के मुकाबले को 7-6, 6-4, 6-4 से जीता. वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अमेरिका के सैम क्वेरी से भिड़ेंगे जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 5-7, 7-6, 6-3, 6-7, 6-3 से हराया. दूसरी तरफ, सानिया मिर्जा और कर्स्टन फ्लिपकेंस को महिला युगल में स्विट्जरलैंड की दिग्गज मार्टिना हिंगिस और युंग जान चेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

क्रोएशिया के सातवें वरीय मारिन सिलिच ने स्पेन के 18वें वरीय रोबर्टो बतिस्ता आगुत को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-2 से हराया. शीर्ष वरीय कर्बर को हालांकि, यहां स्पेन की 14वीं वरीय गरबाइन मुगुरजा के खिलाफ पहला सेट जीतने के बावजूद 6-4, 4-6, 4-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. गत विंबलडन उप विजेता कर्बर को इसके साथ ही नंबर एक रैंकिंग गंवानी पड़ेगी. वह इस साल तीन ग्रैंडस्लैम में से किसी के भी क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पायी हैं.

दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने विक्टोरिया आजरेंका को 7-6, 6-2 से हराया और अगर वह अंतिम आठ के मुकाबले में ब्रिटेन की छठी वरीय योहाना कोंटा को हरा देती हैंतो विश्व रैंकिंग में उनका शीर्ष स्थान पक्का हो जायेगा. कोंटा 1984 में जो डूरी के बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनानेवाली पहले ब्रिटिश महिला खिलाड़ी हैं.

दूसरी तरफ पांच बार की चैंपियन वीनस विलियम्स पिछले 23 साल में विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनानेवाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी बनीं. उन्होंने क्रोएशिया की 19 साल की अना कोनू को 64 मिनट में 6-3, 6-2 से हराया. वीनस 37 साल और 29 दिन की उम्र में 1994 में मार्टिना नवरातिलोवा के बाद से विंबलडन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करनेवाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. कोंटा ने फ्रांस की 21वीं वरीय कैरोलिन गार्सिया को 7-6, 4-6, 6-4 से हराया, लेकिन उक्रेन की चौथी वरीय एलिना स्वितोलिना को लातविया की 13वीं वरीय येलेना ओस्तापेंको के खिलाफ 3-6, 6-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी. अमेरिका की 24वीं वरीय कोको वेंदेवेघे ने डेनमार्क की पांचवीं वरीय कैरोलिन वोजनियाकी को 7-6, 6-4 से हरा कर उलटफेर किया. रूस की सातवीं वरीय स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने पोलैंड की एग्निएज्का रदवांस्का को 6-2, 6-4 से हराया.

वहीं, महिला युगल में भारत की सानिया मिर्जा और बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेंस को स्विट्जरलैंड की दिग्गज मार्टिना हिंगिस और युंग जान चेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. सानिया और बेल्जियम की उनकी जोड़ीदार को तीसरे दौर के मुकाबले में तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 71 मिनट में 2-6, 4-6 से हार झेलनी पड़ी. सानिया की चुनौती हालांकि मिश्रित युगल में बरकरार है जहां वह क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ हिस्सा ले रही हैं. जूनियर प्रतियोगिता में भारत की महक जैन ने लडकियों के एकल वर्ग में क्रोएशिया की लिया बोसकोविच को 7-6, 4-6, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनायी. सिद्धांत बंठिया को हालांकि लड़कों के एकल के पहले दौर में फ्रांस के मातियो के खिलाफ 6-3, 2-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें