21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुनील छेत्री को नेशंस कप के लिए नहीं चुना, फिर भी कोच जमील ने की जमकर तारीफ

CAFA Nations Cup: इंडियन फुटबॉल टीम के नये मुख्य कोच खालिद जमील ने सबसे अनुभवी फुटबॉलर सुनील छेत्री को नेशंस कप के लिए टीम में नहीं चुना. हालांकि उन्होंने सुनील की जमकर तारीफ की और कहा कि वे जब तक चाहें भारत के लिए खेल सकते हैं. उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है. जमील ने कहा कि भारत में उनसे बेहतर कोई और खिलाड़ी नहीं है.

CAFA Nations Cup: भारत के नये मुख्य कोच खालिद जमील ने सोमवार को कहा कि 41 साल की उम्र में भी देश में करिश्माई खिलाड़ी सुनील छेत्री से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है और जब तक वह उपलब्ध रहेंगे तब तक वह राष्ट्रीय टीम में बने रहेंगे. जमील ने छेत्री को 29 अगस्त से शुरू होने वाले सीएएफए नेशंस कप के राष्ट्रीय शिविर से बाहर रखा है और कहा कि यह अक्टूबर में होने वाले महत्वपूर्ण एशियाई कप क्वालीफायर मैचों की तैयारी के लिए एक टूर्नामेंट मात्र है. उन्होंने स्पष्ट किया कि छेत्री नौ अक्टूबर (विदेश में) और 14 अक्टूबर (स्वदेश में) को सिंगापुर के खिलाफ राष्ट्रीय टीम में शामिल होंगे.

छेत्री से बेहतर भारत में कोई खिलाड़ी नहीं

जमील ने बेंगलुरु से पीटीआई से कहा, ‘भारत में उनसे बेहतर कोई और खिलाड़ी नहीं है. तो जब वह उपलब्ध हैं तो क्यों नहीं? हमें उनके अनुभव की जरूरत है. वह एक दिग्गज हैं और उन्होंने इतने वर्षों तक देश को बहुत कुछ दिया है.’ छेत्री ने पिछले साल जून में कुवैत के खिलाफ खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था लेकिन तत्कालीन मुख्य कोच मनोलो मारक्वेज के एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में टीम की मदद करने के अनुरोध पर इस साल मार्च में मालदीव के खिलाफ मैच में राष्ट्रीय टीम के लिए वापसी की.

जबतक चाहें खेल सकते हैं सुनील छेत्री

छेत्री ने तब से चार मैच खेले हैं और एक बार गोल किया है. उन्होंने मालदीव पर 3-0 की जीत के दौरान गोल किया. जमील ने छेत्री से सीएएफए नेशंस कप के लिए राष्ट्रीय शिविर से उन्हें बाहर रखने के बारे में बात की थी. यह पूछे जाने पर कि क्या छेत्री अगले साल की शुरुआत में होने वाले दो एशियाई कप क्वालीफाइंग मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं, जमील ने कहा, ‘अगर वह मैचों के लिए उपलब्ध हैं तो कोई समस्या नहीं है. हम देखेंगे. अगर वह खेलना चाहते हैं, तो क्यों नहीं? उन्होंने पिछले साल भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने गोल किए हैं.’

अगस्त में ही भारत के मुख्य कोच बने हैँ जमील

जमील को एक अगस्त को भारत का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था लेकिन उन्होंने 12 अगस्त को दो साल की अवधि के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जिसमें परिणामों के आधार पर एक साल के लिए अनुबंध बढ़ाने का विकल्प भी शामिल था. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अनुबंध पर हस्ताक्षर करने में 10 दिन से अधिक समय क्यों लगाया, जमील ने कहा, ‘मैं डूरंड कप मैचों (जमशेदपुर एफसी के लिए) में व्यस्त था. मैं सोच रहा था कि मैं एक ही जगह पर ध्यान केंद्रित करूंगा, क्लब या देश पर. इसलिए थोड़ा अंतराल था.’

उन्होंने कहा, ‘डूरंड कप के मैच लगातार चल रहे थे. मैंने प्रबंधन (जमशेदपुर एफसी) से अनुरोध किया. उन्होंने कहा, नहीं, पहले आपको देश के लिए काम करना होगा, कोई बात नहीं. इसलिए थोड़ी देरी हुई.’ जमील ने कहा, ‘मैंने भारत के मुख्य कोच का पद लेने के बारे में दोबारा नहीं सोचा.’

ये भी पढ़ें…

Dream 11 का खेल खत्म, BCCI ने शुरू की नये टाइटल स्पॉन्सर की तलाश

CAFA नेशन्स कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, खालिद जमील का पहला असाइनमेंट

8 साल बाद एशिया कप जीतने के लिए तैयार है भारत, वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन है लक्ष्य

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel