19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस के लिए तलब किया

Yuvraj Singh and Robin Uthappa summoned by ED: प्रवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को पूछताछ के लिए बुलाया है. जांच PMLA कानून के तहत हो रही है, जिसमें कई खिलाड़ी शामिल हैं.

ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच तेज कर दी है. इसी कड़ी में भारत के दो पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को भी तलब किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर और युवराज सिंह को 23 सितंबर को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ED मुख्यालय बुलाया गया है. इससे पहले सुरेश रैना और शिखर धवन से भी इसी मामले में पूछताछ हो चुकी है. ED की जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत चल रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ में खिलाड़ियों और बेटिंग ऐप कंपनी के बीच हुए करार, पैसों के लेन-देन और प्रचार-प्रसार से जुड़े सवाल शामिल हो सकते हैं. (Yuvraj Singh and Robin Uthappa summoned by ED)

ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़ा मामला

ED की जांच का केंद्र 1xBet नामक ऑनलाइन बेटिंग ऐप है, जो भारत में अवैध रूप से सक्रिय रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट समेत कई खेलों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी कराई जाती रही है. भारत में सट्टेबाजी गैरकानूनी है, इसलिए इस ऐप के जरिए हुए वित्तीय लेन-देन को संदेह की नजर से देखा जा रहा है. ED का मानना है कि इस ऐप से भारी मात्रा में धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) हुआ है. इसी सिलसिले में कई खिलाड़ियों, सेलेब्रिटीज और कंपनियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजे गए हैं.

युवराज और उथप्पा से पूछताछ क्यों?

युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा पर आरोप नहीं है, बल्कि उन्हें बतौर गवाह तलब किया गया है. ED यह जानना चाहती है कि इन खिलाड़ियों का 1xBet से क्या रिश्ता रहा है. उनसे सवाल हो सकते हैं कि उन्होंने इस कंपनी के साथ किस तरह का करार किया? उन्हें कितने पैसे मिले? क्या ये भुगतान सीधे उनके खाते में हुआ या किसी एजेंसी के जरिए? इसके अलावा ED यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि खिलाड़ियों को कंपनी के असली कामकाज के बारे में कितनी जानकारी थी.

जांच पर क्यों है सबकी नजर?

यह मामला सिर्फ खेल जगत तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बड़ी आर्थिक अनियमितताओं की आशंका भी जुड़ी है. PMLA के तहत जांच चलने का मतलब है कि ED को इस पूरे नेटवर्क में मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं. भारत में क्रिकेटरों की लोकप्रियता का फायदा उठाकर इन ऐप्स ने अपने ब्रांड का प्रचार किया और करोड़ों लोगों को जोड़ने की कोशिश की. यही वजह है कि इस पूछताछ पर मीडिया और जनता दोनों की नजर टिकी हुई है. आगे की कार्रवाई में ED अगर बड़े वित्तीय सुराग ढूंढ लेती है तो जांच का दायरा और भी बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें-

ICC से पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट को हटाने से किया इनकार

Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद टीम इंडिया दुबई में करेगी धमाकेदार प्रैक्टिस

Hardik Pandya & Mahieka Sharma: कौन हैं हार्दिक पंड्या की नई रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहीका शर्मा? फोटो और जर्सी नंबर से खुला राज

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel