16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC से पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट को हटाने से किया इनकार

Asia Cup 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के ‘नो-हैंडशेक विवाद’ में PCB की शिकायत पर ICC ने बड़ा फैसला सुनाया. मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट को हटाने की मांग ठुकराई.

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाल ही में खेले गए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के मुकाबले के बाद उठे नो-हैंडशेक विवाद ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता था, लेकिन मैच के बाद सामान्य तौर पर होने वाली खिलाड़ियों की हैंडशेक परंपरा पूरी नहीं हुई. भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे पवेलियन लौट गए और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने नहीं आए. इस पर पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा नाराज हो गए. मामला इतना बढ़ा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई और मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट (Andy Pycroft) को बदलने की मांग कर डाली. हालांकि, ICC ने अब इस मांग को ठुकरा दिया है. (ICC Officially rejects PCBs Demand).

भारत की जीत और नो-हैंडशेक

दुबई में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. लेकिन मैच के बाद जब खिलाड़ी आमतौर पर हाथ मिलाते हैं, तब भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे पवेलियन चले गए. पाकिस्तानी खेमे का आरोप है कि कप्तान सलमान अली आगा और कोच माइक हेसन भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास खड़े रहे, लेकिन कोई भारतीय खिलाड़ी सामने नहीं आया. इसी वजह से पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा नाराज होकर पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भी शामिल नहीं हुए.

PCB का विरोध, ICC से शिकायत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत ICC से शिकायत दर्ज कराई. PCB का आरोप था कि मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट ने जानबूझकर सलमान अली आगा को रोकते हुए कहा कि वह भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाएं. इस व्यवहार को पाकिस्तान की मैनेजमेंट और पूर्व क्रिकेटरों ने खेल भावना के खिलाफ करार दिया.

ICC ने दिया जवाब

ICC ने PCB की शिकायत को खारिज करते हुए साफ किया कि मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट सिर्फ एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे थे. ICC ने कहा कि रेफरी ने व्यक्तिगत निर्णय नहीं लिया, बल्कि उन्हें भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से मिले निर्देशों को खिलाड़ियों तक पहुंचाना था. ऐसे में पाइकॉफ्ट को हटाने का कोई सवाल ही नहीं उठता.

विवाद का असर 

यह विवाद केवल दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच रिश्तों को ही प्रभावित नहीं कर रहा, बल्कि क्रिकेट बोर्ड्स के बीच भी तनाव का कारण बन रहा है. जहां पाकिस्तान की मीडिया और पूर्व क्रिकेटर इस मुद्दे को बड़ा बना रहे हैं, वहीं भारतीय खेमे ने इसे लेकर अब तक चुप्पी साध रखी है. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि खेल भावना को बनाए रखने के लिए दोनों देशों के खिलाड़ियों को आपसी संवाद और सम्मान पर ध्यान देना चाहिए, अन्यथा यह विवाद एशिया कप की चमक फीकी कर सकता है.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद टीम इंडिया दुबई में करेगी धमाकेदार प्रैक्टिस

उसे पता ही नहीं क्यों खेल रहा, पाकिस्तान की हार के बाद उमर गुल PCB पर भड़के, इस खिलाड़ी के लिए उठाई आवाज

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel