ePaper

Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद टीम इंडिया दुबई में करेगी धमाकेदार प्रैक्टिस

16 Sep, 2025 12:17 pm
विज्ञापन
Asia Cup 2025: Ind vs Pak Tilak Varma, Hardik pandya, Axar Patel and Shubman Gill

भारतीय टीम के खिलाड़ी, फोटो- BCCI

Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद टीम इंडिया दुबई में फिर काम पर लौट आई है. भारत ने सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है, जबकि पाकिस्तान और UAE के बीच मुकाबला वर्चुअल नॉकआउट साबित होगा.

विज्ञापन

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए मुकाबले के बाद हैंडशेक विवाद सुर्खियों में रहा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर नियमों और स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. यहां तक कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी भी दी. हालांकि इन विवादों के बीच टीम इंडिया अब पूरी तरह से खेल पर ध्यान केंद्रित कर रही है. 16 सितंबर को भारतीय टीम दुबई में अपने अभ्यास सत्र और रणनीतियों के साथ मैदान पर उतरेगी. भारत का सुपर-4 में स्थान पक्का हो चुका है, जबकि बाकी टीमें अभी भी क्वालीफिकेशन की जंग लड़ रही हैं.

भारतीय टीम का अभ्यास सत्र

टीम इंडिया अब अपना ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर लगाए हुए है. 16 सितंबर को शाम 5:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) खिलाड़ी आईसीसी एकेडमी पहुंचेंगे. इसके बाद 6 बजे से अभ्यास शुरू होगा. भारतीय समयानुसार यह 7:10 बजे पहुंचना और 7:30 बजे अभ्यास सत्र शुरू करना होगा. इस दौरान बल्लेबाज नेट्स पर अपनी तैयारी करेंगे और गेंदबाज अपनी लय तलाशेंगे. कप्तान और कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों के फिटनेस और रणनीति पर फोकस करेंगे, ताकि सुपर-4 चरण में टीम मजबूती के साथ उतर सके.

भारत का सुपर-4 में स्थान सुनिश्चित

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) द्वारा ओमान को हराने के बाद भारत का सुपर-4 चरण में पहुंचना तय हो गया है. भारत ने ग्रुप-A में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है. इस जीत के बाद भारत के लिए ओमान के खिलाफ होने वाला अगला मुकाबला महज औपचारिकता रह गया है. अब भारतीय टीम बिना किसी दबाव के सुपर-4 की तैयारियां कर सकती है. इससे खिलाड़ियों को अपनी रणनीति और संयोजन को परखने का बेहतरीन मौका मिलेगा.

पाकिस्तान और UAE के बीच होगी जंग

भारत के लिए अगला मुकाबला ज्यादा अहमियत नहीं रखता, लेकिन पाकिस्तान के लिए स्थिति बिल्कुल अलग है. पाकिस्तान और UAE के बीच होने वाला मैच अब वर्चुअल नॉकआउट बन गया है. अगर पाकिस्तान हार जाता है तो वह सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और UAE सुपर-4 में पहुंच जाएगा. वहीं अगर पाकिस्तान जीतता है तो वे भारत और अन्य टीमों के साथ अगले चरण में खेलेंगे. ऐसे में यह मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच साबित हो सकता है.

विवाद और PCB की धमकी

भारत-पाक मैच के बाद हुआ हैंडशेक विवाद अभी भी सुर्खियों में है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर MCC के आचार-विचार और स्पिरिट ऑफ क्रिकेट प्रोटोकॉल का पालन न करने का आरोप लगाया है. PCB ने पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे UAE के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लेंगे और टूर्नामेंट से हट जाएंगे. वहीं ICC इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है और कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें-

Hardik Pandya & Mahieka Sharma: कौन हैं हार्दिक पंड्या की नई रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहीका शर्मा? फोटो और जर्सी नंबर से खुला राज

टीम इंडिया ने पाकिस्तान से हाथ न मिलाकर गलत किया, पूर्व क्रिकेटर ने उठाई विरोधी आवाज, गंभीर पर साधा निशाना

Asia Cup 2025 भारत सुपर 4 में, अब 5 टीमों के बीच 3 स्थान के लिए 3 मैच से होगा फैसला, ऐसा है पूरा समीकरण

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें