22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025 भारत सुपर 4 में, अब 5 टीमों के बीच 3 स्थान के लिए 3 मैच से होगा फैसला, ऐसा है पूरा समीकरण

Asia Cup 2025 Super 4 Scenario: सोमवार को खेले गए दो मुकाबलों के बाद एशिया कप 2025 के पॉइंट्स टेबल से सुपर 4 की तस्वीर साफ हो गई है. 8 मैचों के बाद 2 टीमें लीग स्टेज से बाहर हो गई हैं. भारत ने अगले स्टेज के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं 3 स्थानों के लिए 5 टीमों के बीच मुकाबला होगा.

Asia Cup 2025 Super 4 Scenario: एशिया कप 2025 की पॉइंट्स टेबल में अब तस्वीर साफ होती जा रही है. सोमवार, 15 सितंबर को खेले गए दो मुकाबलों के बाद सुपर-4 की रेस से दो टीमें बाहर हो गईं. वहीं भारत ने सबसे पहले अगले दौर का टिकट पक्का कर लिया. टीम इंडिया ने ग्रुप ए में अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंक के साथ टॉप पोजिशन हासिल कर ली है. इसके साथ ही ओमान और हांगकांग की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान और यूएई के बीच अब सीधी टक्कर बची है, जहां जीतने वाली टीम ही भारत के साथ सुपर-4 में जगह बनाएगी.

सोमवार को खेले गए दो मुकाबलों में पहला मैच दो पश्चिम एशियाई देश के बीच हुआ. जहां यूएई ने ओमान को 42 रन से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त अरब अमीरात ने 170 रन बनाए, जिसके जवाब में ओमान 130 रन पर ढेर हो गया. वहीं दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने हांगकांग को हराया. हालांकि एक समय पर लंका भी मुश्किल में था, लेकिन पथुम निसंका की फिफ्टी की बदौलत उसने 150 रन का लक्ष्य 18. 5 ओवर में 153 रन बनाकर जीता. इन दोनों टीमों के हारने के बाद एशिया कप का रास्ता साफ हो गया.

ग्रुप ए में भारत ने सुपर 4 स्टेज में प्रवेश कर लिया है. लेकिन यूएई की जीत ने पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, क्योंकि अब दोनों के पास 2-2 अंक हैं. ऐसे में 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाला मैच नॉकआउट बन गया है जो जीतेगा, वही सुपर-4 में जाएगा.

ग्रुप ए पॉइंट्स टेबल

टीममैच खेलेजीतेहारेअंकनेट रन रेट (NRR)
भारत2204+4.793
पाकिस्तान2112+1.649
यूएई2112-2.030
ओमान2020-3.375

ग्रुप बी का सुपर 4 समीकरण

वहीं दूसरी ओर ग्रुप बी में हांगकांग बाहर हो चुका है. श्रीलंका की जीत ने अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी सुपर-4 की रेस में बनाए रखा है. इस ग्रुप में अब दो मैच बाकी हैं, अगर अफगानिस्तान 16 सितंबर को बांग्लादेश को हरा देता है तो वह और श्रीलंका दोनों क्वालीफाई कर लेंगे. लेकिन अगर बांग्लादेश जीतता है तो समीकरण उलझ जाएगा. ऐसी स्थिति में आखिरी मैच (श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, 18 सितंबर) पर सब कुछ निर्भर करेगा. इस स्थिति में तीनों टीमों के पास 4-4 अंक हो सकते हैं और फैसला नेट रन रेट पर होगा.

ग्रुप बी पॉइंट्स टेबल

टीममैच खेलेजीतेहारेअंकनेट रन रेट (NRR)
श्रीलंका2204+1.546
अफगानिस्तान1102+4.700
बांग्लादेश2112-0.650
हांगकांग3030-2.151

ये भी पढ़ें:-

‘नो हैंडशेक’ पर ICC को धमकी देकर बुरा फंसा पाकिस्तान, एशिया कप से भी हो सकता है बाहर, जानें क्या है पूरा मामला

IND vs PAK मैच बंद कर फुटबॉल देखने लगे गांगुली, बोले- इस टीम के खिलाफ भारत का मैच ज्यादा रोमांचक होगा

हांगकांग के खिलाफ किसी तरह जीता श्रीलंका, ग्रुप बी से सुपर 4 में स्थान लगभग पक्का

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel