21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK मैच बंद कर फुटबॉल देखने लगे गांगुली, बोले- इस टीम के खिलाफ भारत का मैच ज्यादा रोमांचक होगा

Asia Cup 2025- Sourav Ganguly on IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला एक तरह से एकतरफा ही रहा. टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच जीतकर मेन इन ग्रीन को चारों खाने चित कर दिया. इस मैच के दर्शक रहे गांगुली ने 15 ओवर के बाद ही टीवी बंद कर फुटबॉल देखने लगे थे.

Asia Cup 2025- Sourav Ganguly on IND vs PAK: रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने शानदार जीत दर्ज की और पिछले एक दशक में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पर अपना दबदबा कायम रखा. भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की बड़ी हाइप रहती है, लेकिन सौरव गांगुली ने कहा कि यह मैच इतना बोरिंग हो गया था, कि उन्होंने इसकी जगह फुटबॉल देखना पसंद किया. एशिया कप 2025 के छठवें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. वास्तव में पाकिस्तान मुकाबले में कहीं नजर नहीं आया. 

दुर्गा पूजा उत्सव से पहले अपने ब्रांड ‘सौरज्ञ्य’ लांच करते हुए गांगुली ने कहा, ‘भारत क्रिकेट में पाकिस्तान और एशिया कप की किसी भी टीम से बहुत आगे है. एक-दो दिन तो ऐसे होंगे जब उन्हें हार मिलेगी, लेकिन ज्यादातर दिन भारत सर्वश्रेष्ठ टीम ही रहेगी.’’ पूर्व कप्तान ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें इस एकतरफा मुकाबले से कोई हैरानी नहीं हुई. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘मैंने जो देखा उससे मैं उससे हैरान नहीं हूं. मैंने पहले 15 ओवर के बाद मैच देखना बंद कर दिया. फिर मैंने मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी (इंग्लिश प्रीमियर लीग में) मैच देखना शुरू कर दिया.’’

कोई प्रतिस्पर्धा नहीं बची

उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई प्रतिस्पर्धा नहीं रही. हम पाकिस्तान को ऐसी टीम के रूप में देखते हैं जिसमें वकार यूनिस, वसीम अकरम, सईद अनवर और जावेद मियांदाद जैसे खिलाड़ी थे. लेकिन आज के पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है, यह अब बिलकुल अलग है. कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. मैं भारत को ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका या अफगानिस्तान के साथ खेलते देखना पसंद करूंगा.’’

पाक टीम में वैसा स्तर नहीं बचा

गांगुली ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि भारत और पाकिस्तान में अब कोई मुकाबला है. हम इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते रहते हैं और पिछले पांच सालों से हर तरह की ‘हाइप’ बिखर गई है. यह एकतरफा मुकाबला रहा है.’’ उन्होंने कहा कि इसके बजाय वे भारत-अफगानिस्तान मैच देखना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान कहीं से अब टक्कर देने वाली टीम नहीं है. मैं यह बात पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं क्योंकि मैंने उनकी टीम को देखा है. इस टीम में वैसा स्तर नहीं है. ’’

भारत सुपर 4 में, पाकिस्तान को जीतना होगा आखिरी मुकाबला

भारत ने एशिया कप के सुपर 4 में प्रवेश कर लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारत का पहुंचना पक्का था, लेकिन यूएई ने ओमान को हराकर टीम इंडिया को अगले स्टेज का स्थान गिफ्ट कर दिया. अब भारत का अगला मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से होगा, वहीं पाकिस्तान का मुकाबला यूएई से 17 सितंबर को होगा, अगर यूएई यह मैच जीतता है, तो पाकिस्तान के लिए पॉइंट्स के लिहाज से मुश्किल हो जाएगी, ऐसी स्थिति में रन रेट मायने रखेगा. फिलहाल यूएई का नेट रन रेट -2.030 है, वहीं पाकिस्तान का NRR +1.649 है. 

ये भी पढ़ें:-

हांगकांग के खिलाफ किसी तरह जीता श्रीलंका, ग्रुप बी से सुपर 4 में स्थान लगभग पक्का

IND vs PAK: शर्मनाक हार से बौखलाए पाकिस्तान ने अपने ही अधिकारियों को दी सजा, क्रिकेट निदेशक सस्पेंड

Asia Cup: मुहम्मद वसीम ने रचा इतिहास, UAE की ओर से ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel