21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उसे पता ही नहीं क्यों खेल रहा, पाकिस्तान की हार के बाद उमर गुल PCB पर भड़के, इस खिलाड़ी के लिए उठाई आवाज

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मैच एकतरफा ही रहा. टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए शानदार खेल दिखाया. पाकिस्तान की न तो बल्लेबाजी में दम दिखा और न ही गेंदबाजी में. मैच के बाद विश्लेषण करते हुए उमर गुल ने अपनी टीम पर बात की.

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के छठवें मुकाबले में जीत दर्ज कर शानदार खेल दिखाया. टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी और उसके बाद बल्लेबाजी में दबदबा दिखाते हुए पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के 127 रन के जवाब में 15.5 ओवर में 131 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत ने अपने रन चेज में केवल 3 विकेट गंवाए. पाकिस्तान की ओर से केवल सैम अयूब ही सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 35 रन देकर 3 विकेट लिए. पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) ने भारत के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मैच में हार के बाद तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) की टीम में भूमिका पर सवाल उठाए हैं.

भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से पार्ट-टाइम स्पिनर सैम अयूब को छोड़कर शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज सभी विकेट के बिना लौटे. लेकिन उमर गुल ने अशरफ पर फोकस किया. फहीम को टीम में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने पूरे मैच में एक भी ओवर नहीं फेंका. इसी को लेकर उमर गुल ने उनकी भूमिका पर सवाल उठाया.

गुल ने कहा, “उसे खुद नहीं पता कि वह टीम में किस भूमिका में खेल रहा है, गेंदबाज के तौर पर या बल्लेबाज के तौर पर.” उन्होंने टीम मैनेजमेंट से फहीम पर भरोसा जताने की अपील भी की और भारत के हार्दिक पंड्या का उदाहरण दिया, जिन्होंने पहली गेंद पर सैम अयूब को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 14 गेंद में 1 चौके की मदद से 11 रन का योगदान दिया. उनको वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी में फंसाया और एलबीडब्लू आउट कर दिया.

Image 190
विकेट का जश्न मनाते फहीम अशरफ. फाइल फोटो- सोशल मीडिया.

उसे मौका मिलना चाहिए

गुल ने आगे कहा, “लोग कह रहे हैं कि उसे गेंदबाजी का मौका ही नहीं मिला. अच्छा, क्या हार्दिक पंड्या भी ऑलराउंडर के तौर पर नहीं खेल रहे? क्या उन्होंने नई गेंद से विकेट नहीं लिया? कम से कम अपने खिलाड़ी पर भरोसा तो कीजिए. जब तक आप उस पर विश्वास नहीं करेंगे और उसे सही मौका नहीं देंगे, तब तक वह खुद को साबित कैसे करेगा?”

गुल ने यह भी कहा, “वह काफी समय से मैच खेल रहा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसने अब तक किसी मैच में पूरे चार ओवर फेंके हैं  ज्यादा से ज्यादा से एक या दो ओवर. भारत के खिलाफ तो उसने एक भी ओवर नहीं डाला. जबकि गेंद सीम और स्विंग कर रही थी. कम से कम उसकी भूमिका तय कीजिए और उस पर भरोसा दिखाइए.”

विवादों में रहा IND vs PAK मैच

हालांकि पाकिस्तान के साथ भारत का यह मैच नो हैंडशेक को लेकर विवादों में घिर गया. भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया और मैच के बाद भी उन्होंने यही किया. छक्का मारकर टीम इंडिया को विजय दिलाने के बाद सूर्या साथी खिलाड़ी शिवम दुबे के साथ मैदान से बाहर चले गए. पाकिस्तानी टीम भारत का इंतजार करती रही, लेकिन मेन इन ब्लू ने अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा ही बंद कर लिया. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी नाराजगी जताई और आईसीसी में शिकायत तक कर दी और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग कर दी. 

PCB ने अपनी मांग पूरी न होने पर, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक- यूएई के खिलाफ 17 सितंबर को होने वाले मैच को बॉयकॉट करने का भी फैसला किया है. हालांकि इस शिकायत पर आईसीसी शायद ही कोई फैसला ले, क्योंकि हाथ मिलाना किसी भी तरह का नियम नहीं है और खिलाड़ी ऐसा करने के लिए बाध्य नहीं है. अगर पाकिस्तान ऐसा करता है, तो उसे ही नुकसान होगा और वह एशिया कप 2025 से बाहर भी हो सकता है. 

ये भी पढ़ें:-

Hardik Pandya & Mahieka Sharma: कौन हैं हार्दिक पंड्या की नई रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहीका शर्मा? फोटो और जर्सी नंबर से खुला राज

टीम इंडिया ने पाकिस्तान से हाथ न मिलाकर गलत किया, पूर्व क्रिकेटर ने उठाई विरोधी आवाज, गंभीर पर साधा निशाना

Asia Cup 2025 भारत सुपर 4 में, अब 5 टीमों के बीच 3 स्थान के लिए 3 मैच से होगा फैसला, ऐसा है पूरा समीकरण

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel