24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2025: कप्तान स्मृति मंधाना की शानदार फिफ्टी, RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को दी मात

WPL 2025: कप्तान स्मृति मंधाना के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार को वडोदरा में महिला प्रीमियर लीग (WPL) मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) पर आठ विकेट से जीत दर्ज की. स्मृति ने अपने डब्लूपीएल कैरियर की सबसे तेज फिफ्टी पूरी की. Smriti Mandhana fastest Fifty in DC vs RCB

WPL 2025: रेणुका सिंह और जॉर्जिया वेयरहैम की तेज गेंदबाजी और कप्तान स्मृति मंधाना के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) पर आठ विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ आरसीबी के दो मैचों में दो जीत हो गई है और वह तालिका में शीर्ष पर है. डीसी एक जीत और हार के साथ तीसरे स्थान पर है.

वडोदरा में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनकी शुरुआत अच्छी रही, क्योंकि पारी की पहली ही गेंद पर खतरनाक शेफाली वर्मा ने रेणुका सिंह की गेंद पर मिड ऑफ पर स्मृति मंधाना को आसान कैच थमा दिया. इस शुरुआती झटके के बाद जेमिमा रोड्रिग्स अपनी कप्तान मेग लैनिंग के साथ मिलकर पारी को संभालने में जुट गईं. डीसी ने रॉड्रिक्स के छक्के की बदौलत 5.4 ओवर में 50 रन पूरे किए. RCB vs DC.

दोनों के बीच 60 रन की साझेदारी तब टूटी जब जॉर्जिया वेयरहम ने जेमिमा को 22 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 34 रन पर रिचा घोष के हाथों स्टंप आउट करा दिया. डीसी का स्कोर 6.5 ओवर में 60/2 था. किम गार्थ ने लैनिंग को भी 19 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17 रन पर आउट कर दिया. डीसी का स्कोर 7.3 ओवर में 62/3 था. एनाबेल सदरलैंड और मारिजाने काप ने डीसी को 10 ओवर में 83/3 पर पहुंचाया, जिसमें सदरलैंड (19*) और काप (4*) नाबाद रहीं. हालांकि, सदरलैंड के 13 गेंदों में 19 रन पर रेणुका के हाथों आउट होने के बाद, डीसी की कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई, हालांकि सारा ब्राइस (19 गेंदों में दो चौकों की मदद से 23 रन) और शिखा पांडे (15 गेंदों में एक चौके की मदद से 14) ने संघर्ष करने की कोशिश की.

वेयरहैम, गर्थ रेणुका और एकता बिष्ट ने डीसी की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया और उसे 19.3 ओवर में 141 रन पर ढेर कर दिया. रेणुका (3/23) और वेयरहैम (3/25) आरसीबी के लिए सबसे अच्छे गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपनी तेज और स्पिन के घातक मिश्रण से डीसी को ध्वस्त कर दिया. गर्थ (2/19) और बिष्ट (2/35) ने भी अच्छा सहायक कलाकार की भूमिका निभाई. 

142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी को स्मृति और डेनी की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. स्मृति ने मारिजेन कैप के पहले ही ओवर में दो चौके मारे और फिर मीनू मनि पर भी दो चौके जड़े. डेनी ने भी शिखा पांडे के दो ओवर में चार चौके मारे. स्मृति ने अरुंधति रंड्डी पर पारी का पहला छक्का जड़ा जिससे टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट गंवाए 57 रन जोड़े. स्मृति और डेनी ने मैदान पर चारों और शॉट खेले और कई आकर्षक बाउंड्री लगाई.

स्मृति ने जेस जोनासेन पर लगातार दो चौके और एक रन के साथ सिर्फ 27 गेंद में अपना सबसे तेज डब्ल्यूपीएल अर्धशतक पूरा किया. डेनी हालांकि 34 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रही जब जेमिमा ने जोनासेन की गेंद पर उनका आसान कैच टपका दिया. स्मृति ने मारिजेन पर छक्का जड़ा जिससे टीम ने 10वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया. Smriti Mandhana fastest Fifty.

अरुंधति ने अगले ओवर में डेनी को जेमिमा के हाथों कैच कराके आरसीबी को पहला झटका दिया. स्मृति ने जोनासेन पर भी छक्का जड़ा लेकिन शिखा की गेंद पर पवेलियन लौट गई. इस समय आरसीबी को जीत के लिए नौ रन की दरकार थी और रिचा घोष (नाबाद 11) ने अरुंधति पर छक्का जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

आरसीबी ने कप्तान मंधाना की 47 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 81 रन की पारी और डेनी व्याट हॉज (42 रन, 33 गेंद, सात चौके) के साथ उनकी पहले विकेट की 107 रन की साझेदारी की बदौलत 16.2 ओवर में दो विकेट पर 146 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

इस भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 5 गेंदबाज, जो टूर्नामेंट में तहलका मचाने के लिए हैं तैयार

इस भी पढ़ें: रोहित शर्मा बनाम मोहम्मद रिजवान, पिछले पांच सालों में किसकी बल्लेबाजी रही धाकड़, हेड टू हेड रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें