19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

54 साल में पहली बार, बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

WI vs BAN: वनडे क्रिकेट के इतिहास में जो अब तक कभी नहीं हुआ, वह कारनामा वेस्टइंडीज ने कर दिखाया. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने पूरे 50 ओवर स्पिन गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई. कप्तान शाई होप ने एकमात्र तेज गेंदबाज जस्टिन ग्रीव्स को एक भी ओवर गेंदबाजी के लिए नहीं बुलाया. विकेट की परिस्थितियों की वजह से यह निर्णय लिया गया.

WI vs BAN: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में, वेस्टइंडीज की टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टीम ने अपनी गेंदबाजी में कुछ ऐसा किया जो 54 साल के क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ. शाई होप की कप्तानी वाली टीम ने पूरे 50 ओवर स्पिन गेंदबाजी की और लाइन-अप में शामिल एकमात्र तेज गेंदबाज जस्टिन ग्रीव्स को एक भी ओवर गेंदबाजी का मौका नहीं दिया गया. शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम के विकेट की स्थिति को देखते हुए वेस्टइंडीज टीम द्वारा यह एक सोची समझी रणनीति थी. इससे पहले किसी और टीम ने एक प्रकार का फैसला नहीं किया है. first time in 54 years West Indies set a unique world record against Bangladesh

महिला-पुरुष किसी टीम ने अब तक नहीं किया ऐसा

अब तक, पुरुषों के वनडे मैचों में स्पिनरों द्वारा फेंके गए सबसे ज्यादा ओवरों की संख्या 44 थी, जो श्रीलंका ने कई बार किया है. महिलाओं के वनडे मैचों में, श्रीलंकाई टीम ने 2004 में भारत के खिलाफ 47 ओवर स्पिन गेंदबाजी की थी. अगर पुरुष और महिला दोनों वनडे मैचों को मिला दिया जाए, तो भी अब तक किसी भी टीम ने पूरे 50 ओवर स्पिन गेंदबाजी नहीं की है. सीरीज के पहले वनडे में, बांग्लादेश के कलाई के स्पिनर रिशाद हुसैन ने 35 रन देकर 6 विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को तहस-नहस कर दिया था. इस वजह से विंडीज प्रबंधन ने दूसरे मैच में एक ही तेज गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला लिया.

तेज गेंदबाज को नहीं मिला एक ओवर फेंकने का भी मौका

हालांकि, फैंस और विशेषज्ञों को हैरानी इस बात से हुई कि होप ने अपने एकमात्र तेज गेंदबाज जस्टिन ग्रीव्स की जगह एलिक अथानाजे को तरजीह दी. स्पिनरों के लिए मददगार रही इस पिच पर, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 213/7 का स्कोर बनाया. गुडाकेश मोती ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 65 रन देकर 3 विकेट लिए. हैरानी की बात यह रही कि एलिक अथानाजे ने 10 ओवरों में मात्र 14 रन देकर दो विकेट लेकर सबसे किफायती और प्रभावी प्रदर्शन किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए, कप्तान शाई होप ने 67 गेंदों पर 53 रन बनाकर पारी को संभाला.

क्रमांकटीमस्पिनरों द्वारा डाले गए ओवरविपक्षी टीमस्थानतिथि
1वेस्ट इंडीज50 ओवरबांग्लादेशमीरपुर21 अक्टूबर 2025
2श्रीलंका44 ओवरवेस्ट इंडीजपोर्ट ऑफ स्पेन13 अप्रैल 1996
3श्रीलंका44 ओवरन्यूज़ीलैंडकोलंबो21 जून 1998
4श्रीलंका44 ओवरऑस्ट्रेलियाडंबुला20 फरवरी 2004

तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर

कप्तान की अर्धशतकीय पारी ने वेस्टइंडीज को मैच में बनाए रखा, हालांकि, वे भी 213 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर तक ले गए. वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी की और 10 रन बनाए. मेहमान टीम के लिए अकील हुसैन ने सुपर ओवर फेंका और बांग्लादेश को 9 रनों पर रोककर जीत दिलाई और अपनी टीम को सीरीज में बराबरी पर ला दिया. दोनों टीमें 23 अक्टूबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में निर्णायक मैच में एक बार फिर आमने-सामने होंगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी मैच के लिए दोनों टीमें किस तरह की रणनीति अपनाती हैं.

ये भी पढ़ें…

Neeraj Chopra बनें लेफ्टिनेंट कर्नल, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंद ने दी उपाधि, Video

Asia Cup Trophy Controversy: BCCI ने एशिया कप ट्रॉफी सौंपने की मांग की, ACC चीफ मोहसिन को दी चेतावनी

टीम इंडिया के कोच ने कहा- रोहित और कोहली के फॉर्म पर सवाल उठाना जल्दबाजी, अभी उनमें काफी क्रिकेट शेष

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel