Neeraj Chopra बनें लेफ्टिनेंट कर्नल, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी उपाधि, Video

Neeraj Chopra conferred honorary lieutenant colonel
Neeraj Chopra: रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 22 अक्तूबर बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित पिपिंग समारोह में स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद का चमचमाता प्रतीक चिन्ह प्रदान किया. लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) नीरज चोपड़ा को खेल के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान और करोड़ों युवाओं को प्रेरणा देने के लिए यह उपाधि दी गई. 2016 में नीरज भारतीय सेना शामिल हुए थे. उन्हें पद्म श्री सहित कई और पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया है.
Neeraj Chopra: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को बुधवार को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्रदान की गई. यह समारोह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में दिल्ली में आयोजित हुआ. यह सम्मान नीरज चोपड़ा की एथलेटिक्स में असाधारण उपलब्धियों और लाखों युवा भारतीयों को प्रेरित करने में उनके योगदान के लिए दिया गया है. वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्हें देश का गौरव बढ़ाने के लिए सशस्त्र बलों में मानद रैंक प्राप्त हुई है. Olympic gold medalist Neeraj Chopra becomes Lieutenant Colonel Video
चोपड़ा 2016 में हुए थे भारतीय सेना में शामिल
भारत के राजपत्र के अनुसार, यह नियुक्ति 16 अप्रैल से प्रभावी हुई. नीरज 26 अगस्त 2016 को नायब सूबेदार के पद पर जूनियर कमीशन अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में शामिल हुए थे. दो साल बाद एथलेटिक्स में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया और फिर 2021 में खेल के क्षेत्र में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें खेल रत्न से पुरस्कृत किया गया. नीरज को 2021 में सूबेदार के पद पर भी तरक्की दी गई. टोक्यो 2020 ओलंपिक में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद, 27 वर्षीय भारतीय एथलीट को 2022 में भारतीय सेना द्वारा परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया.
2022 में पद्म श्री से सम्मानित हुए थे चोपड़ा
नीरज को 2022 में सूबेदार मेजर के पद पर प्रमोट किया गया और भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी को उसी वर्ष भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया. नीरज हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक में अपना विश्व खिताब बचाने में असफल रहे और 84.03 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे, जिससे उनका 26 स्पर्धाओं में शीर्ष दो स्थान पर रहने का सिलसिला समाप्त हो गया. उनके हमवतन सचिन यादव ने उन्हें पछाड़कर चौथा स्थान हासिल किया और 86.27 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पदक से चूक गए.
2021 के बाद से 26 बार नीरज रहे टॉप 2 में
आठवें स्थान पर रहने के बाद नीरज ने अपने निराशाजनक प्रदर्शन पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पीठ में कुछ समस्या थी, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि आखिरकार यह जीवन और खेल का हिस्सा है. 2021 कोर्टेन खेलों के बाद से नीरज का 26 बार शीर्ष दो में स्थान बनाने का सिलसिला (वह आयोजन जो टोक्यो 2020 में उनके ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से ठीक पहले हुआ था) इस प्रमुख आयोजन में निराशाजनक आठवें स्थान के साथ समाप्त हुआ. पिछली बार भारतीय सुपरस्टार किसी प्रतियोगिता में शीर्ष तीन से बाहर रहे थे, वह चेकिया में 2018 कॉन्टिनेंटल कप था, जब वह छठे स्थान पर रहे थे.
ये भी पढ़ें…
Asia Cup Trophy Controversy: BCCI ने एशिया कप ट्रॉफी सौंपने की मांग की, ACC चीफ मोहसिन को दी चेतावनी
टीम इंडिया के कोच ने कहा- रोहित और कोहली के फॉर्म पर सवाल उठाना जल्दबाजी, अभी उनमें काफी क्रिकेट शेष
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




