Asia Cup Trophy Controversy: बीसीसीआई सचिव दवजीत सैकिया ने एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी को आधिकारिक मेल कर ट्रॉफी की मांग की है. उन्होंने अपने कहा- विजेता टीम को जल्द से जल्द ट्रॉफी सौंपी जाए. बीसीसीआई ने साफ शब्दों में कहा कि अगर नकवी ट्रॉफी नहीं सौंपते हैं, तो इस मुद्दे को आईसीसी में उठाया जाएगा. उन्होंने कहा, इस मामले में लगातार कदम बढ़ाया जा रहा है.
एशिया कप ट्रॉफी एसीसी कार्यालय में, नकवी ने दिया शख्त निर्देश
एशिया कप ट्रॉफी को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के दुबई स्थित मुख्यालय में बंद कर दिया गया है. साथ ही एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी ने निर्देश दिया है कि उनकी मंजूरी के बिना इसे स्थानांतरित या भारत को नहीं सौंपा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि केवल वही व्यक्तिगत रूप से ट्रॉफी भारतीय टीम या बीसीसीआई को सौंपेंगे.
ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली के लिए आसान नहीं होगा, ऑस्ट्रेलिया में फेल होने के बाद आर अश्विन की भविष्यवाणी
एसीसी अध्यक्ष पद से हटाए जा सकते हैं नकवी
बीसीसीआई ने ट्रॉफी लेकर चले जाने के उनके कृत्य पर कड़ी आपत्ति जताई और अगले महीने आईसीसी की बैठक में इस मुद्दे को उठाने का संकल्प लिया. अटकलें लगाई जा रही हैं कि नकवी की निंदा करने और उन्हें आईसीसी के निदेशक पद से हटाने के लिए कड़ा कदम उठाया जा सकता है.
क्या है मामला?
भारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद नकवी इसे अपने साथ ले गए थे और तभी से यह ट्रॉफी एसीसी कार्यालय में है. भारत ने 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. एशिया कप भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के साए में खेला गया. भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए.
एसीसी के अलावा पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं नकवी
मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और अपने देश के गृह मंत्री भी हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है.

