Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के धमाकेदार आगाज का इंतजार सभी को है. लेकिन सबसे ज्यादा इंतजार विराट कोहली के बल्ले और उनके प्रशंसकों को रहेगा. लंबे समय से खामोश उनकी आक्रामक बल्लेबाजी चैंपियंस ट्रॉफी में रन उगलना चाहेगी. विराट कोहली पहले ही एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. लेकिन 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में उनके सामने कई और ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करने का मौका होगा. आइये जानते हैं विराट के नाम पर कौन से 10 रिकॉर्ड दर्ज हो सकते हैं. Virat Kohli eyes on 10 records in Champions Trophy.
1. चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन
कोहली अब तक 529 रन बना चुके हैं और इस सूची में 11वें स्थान पर हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उनसे आगे के 10 बल्लेबाज इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित शर्मा (481) और जो रूट (431) ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनके करीब हैं. इसके अलावा, क्रिस गेल (791 रन) के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली को केवल 262 रन चाहिए.
2. चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक
हालांकि कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में औसत 88.17 है, लेकिन अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक भी शतक नहीं लगाया है. यह टूर्नामेंट उनके लिए इस सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका हो सकता है.
3. भारत के लिए सर्वाधिक रन
कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज बनने के लिए केवल 173 रन चाहिए. फिलहाल कोहली 529 रन बना चुके हैं. इस दौरान वे राहुल द्रविड़ (627 रन), सौरव गांगुली (665 रन), और शिखर धवन (701 रन) को पीछे छोड़ देंगे.
4. वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) के नाम है. हालांकि, कोहली 13,963 रन के साथ कुमार संगकारा (14,234 रन) से सिर्फ 271 रन पीछे हैं और जल्द ही वह दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं.
5. सबसे तेज 14,000 वनडे रन
कोहली ने अब तक 285 पारियों में 13,963 रन बनाए हैं. यदि वह अगली 64 पारियों में 37 रन और बना लेते हैं, तो वह सबसे तेज 14,000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इससे पहले, सचिन तेंदुलकर (350 पारियां) और कुमार संगकारा (378 पारियां) ने इस उपलब्धि को हासिल किया था.
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में यह भी हो गया, भारतीय टीम की नई जर्सी पर प्रिंट हो गया पाकिस्तान का नाम, देखें फोटोज
6. आईसीसी टूर्नामेंट्स में सर्वाधिक रन
वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर कोहली ने 2,324 रन बनाए हैं और उन्हें रिकी पोंटिंग (2,336 रन) से आगे निकलने के लिए सिर्फ 13 रन चाहिए. सचिन तेंदुलकर (2,719 रन) इस सूची में सबसे आगे हैं, लेकिन कोहली इस फासले को कम करने का प्रयास करेंगे.
7. वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा कैच
कोहली ने वनडे में 154 कैच पकड़े हैं और अब वह मोहम्मद अजहरुद्दीन (156) और रिकी पोंटिंग (160) से आगे निकलने के करीब हैं. हालांकि सबसे टॉप पर काबिज महेला जयवर्धने (218 कैच) का रिकॉर्ड फिलहाल दूर नजर आता है.
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को लगा झटका, कोच मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया को छोड़ लौटे घर
8. चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक 50+ स्कोर
कोहली ने अब तक 5 बार 50+ स्कोर किया है और गांगुली, द्रविड़ और धवन (6 बार) के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए उन्हें केवल एक और अर्धशतक की जरूरत है. अगर वह दो और अर्धशतक लगा देते हैं, तो वह इस सूची में शीर्ष स्थान पर होंगे.
9. आईसीसी टूर्नामेंट्स में सर्वाधिक चौके और अर्धशतक
कोहली ने अब तक 22 बार 50+ स्कोर किया है और यदि वह दो और अर्धशतक बनाते हैं, तो सचिन तेंदुलकर (23) को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लेंगे. इसके अलावा, कोहली के नाम 212 चौके हैं और वह क्रिस गेल और रोहित शर्मा (217 चौके) से केवल 6 चौके पीछे हैं.
10. तीन फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी बनने का मौका
10वां बोनस रिकॉर्ड भी विराट के हत्थे चढ़ सकता है, अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचता है, तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा इतिहास रच सकते हैं. ये तीनों खिलाड़ी तीन अलग-अलग चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (2013, 2017, 2025) खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. अगर भारत यह ट्रॉफी जीतता है, तो यह तिकड़ी रिकी पोंटिंग, माइकल हसी, ब्रेट ली और शेन वॉटसन की तरह दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएगी.
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी, बुधवार को कराची में होगी. पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा. वहीं भारतीय टीम अपना अभियान बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगा. जबकि क्रिकेट की दुनिया का सबसे प्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होगा. वहीं ग्रुप स्टेज में भारत अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगा. पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को तो दूसरा 5 मार्च को होगा, जबकि फाइनल के लिए 9 मार्च की तारीख तय की गई है.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy में न्यूजीलैंड से हर बार हारा पाकिस्तान, लेकिन पूर्व क्रिकेटर खुश, बताया ऐसे मिलेगी जीत
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: बल्लेबाजी में मचाएंगे कहर, इन पांच बल्लेबाजों पर टीमों का सबसे बड़ा दांव

