28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy 2025: बल्लेबाजी में मचाएंगे कहर, इन पांच बल्लेबाजों पर टीमों का सबसे बड़ा दांव

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब केवल 1 दिन बचे हैं. ऐसे में इस बार आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 5 बल्लेबाज हैं, जिन पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी. आइये नजर डालतें हैं, इनके रिकॉर्ड्स पर.

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है. यानी इसमें अब केवल 1 दिन बचे हैं. 50 ओवर के टूर्नामेंट की लंबे समय बाद वापसी हो रही है. चैंपियन्स ट्रॉफी में हिस्सा ले रही आठ टीमों में से 7 पाकिस्तान में अपने शेड्यूल के मुताबकि मैच खेलेंगी तो वहीं भारत दुबई में रंग जमाएगा. इस बार बहुत ज्यादा नए खिलाड़ी नहीं हैं और इस बात की संभावना बहुत कम है कि कम से कम बल्लेबाजी में मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ियों में कोई नया चेहरा उभर कर सामने आए. लेकिन कुछ बल्लेबाज जरूर हैं, जिन पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी. ऐसे में आइये नजर डालते हैं, उन बल्लेबाजों पर जिनकी बल्लेबाजी पैसा वसूल हो सकती है. 

5. हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)

चाहे टी20 हो या वनडे, जब मैच को पलटने की क्षमता रखने वाले बल्लेबाजों की बात आती है, तो हेनरिक क्लासेन का नाम भूलना मुश्किल हो जाता है. वे ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं और गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होती. हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला में उन्होंने केवल एक मैच खेला, लेकिन उसमें भी 56 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी खेली और पाकिस्तान के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अपनी काबिलियत साबित की. वनडे प्रारूप में उनके रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 58 मुकाबलों में 44 से अधिक के शानदार औसत और 117.44 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. क्लासेन की सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह उपमहाद्वीपीय पिचों पर बेखौफ बल्लेबाजी करते हैं और किसी भी स्पिन आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं. खासतौर पर इस टूर्नामेंट में आदिल राशिद और एडम जंपा के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा, क्योंकि ये दोनों स्पिनर अपने कौशल के लिए जाने जाते हैं. अगर क्लासेन अपनी लय में आ गए, तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए उन्हें रोक पाना आसान नहीं होगा.

4. डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अब तक अपने छोटे से वनडे करियर में ही अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 33 मैचों में अपनी बल्लेबाजी से यह दिखा दिया है कि वे अपनी सूझबूझ और रणनीतिक खेल से किसी भी स्थिति में टीम को मजबूत स्थिति में ला सकते हैं. उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे फील्ड में आसानी से गैप खोजकर रन बटोरते हैं और स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन तकनीक रखते हैं. यह गुण उन्हें उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में और भी खतरनाक बना देता है. चाहे पाकिस्तान में खेले गए मैच हों या दुबई में टी20 लीग क्रिकेट, कॉनवे को एशियाई पिचों पर खेलने का व्यापक अनुभव है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है कि वे कठिन परिस्थितियों में भी टीम को मजबूती दे सकते हैं. अगर इस टूर्नामेंट में कॉनवे अपनी लय में आ गए, तो न्यूजीलैंड को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.

रोहित शर्मा बनाम मोहम्मद रिजवान, पिछले पांच सालों में किसकी बल्लेबाजी रही धाकड़, हेड टू हेड रिकॉर्ड

3. सलमान अली आगा (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के प्रतिभाशाली बल्लेबाज सलमान अली आगा का वनडे औसत 45 से अधिक है, जो अत्यधिक प्रभावशाली तो नहीं लगता, लेकिन उनकी बल्लेबाजी को हाल ही में देखने वालों को यह एहसास हो गया होगा कि वह अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. 31 वर्षीय यह बल्लेबाज हाल ही में पाकिस्तान के मध्यक्रम की रीढ़ बनकर उभरा है. त्रिकोणीय श्रृंखला में उनका प्रदर्शन देखकर कहा जा सकता है कि वह इस टूर्नामेंट में कुछ बड़ी पारियां खेल सकते हैं. सलमान अपने सहज बल्लेबाजी कौशल के कारण क्लीन हिटर माने जाते हैं और तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनके पास भरपूर समय होता है, जिससे वे स्ट्राइक को घुमाने के साथ-साथ बड़े शॉट खेलने में भी सक्षम होते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 350 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने जिस तरह से खेल को नियंत्रित किया, वह उनकी क्लास और परिपक्वता को दर्शाता है. अगर पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो सलमान अली आगा की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है.

खाने के शौकीन विराट, BCCI ने लगाया प्रतिबंध तो ऐसे भिड़ाया जुगाड़, बोलो अब क्या करोगे!

2. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड पिछले कुछ वर्षों में अपने करियर के स्वर्णिम दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने कई बड़े मुकाबलों में अपनी टीम के लिए निर्णायक पारियां खेली हैं और उनके प्रदर्शन ने विरोधी टीमों को चिंता में डाल दिया है. खासतौर पर नॉकआउट मैचों में हेड का प्रभावशाली रिकॉर्ड है, और वे दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता, लेकिन पाकिस्तान की अनुकूल पिचों पर हेड का बल्ला जमकर बोल सकता है. भारतीय प्रशंसकों को अब भी 19 नवंबर 2023 की तारीख याद होगी, जब हेड ने विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार शतक जमाकर टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. उनके पास आक्रामक शैली के साथ-साथ तकनीकी मजबूती भी है, जो उन्हें किसी भी परिस्थिति में खतरनाक बल्लेबाज बनाती है. अगर वह इस टूर्नामेंट में लय में आ गए, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक बड़ा फायदा होगा.

1. शुभमन गिल (भारत)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर में शानदार प्रदर्शन करके खुद को भविष्य के सितारे के रूप में स्थापित कर लिया है. 50 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 60 के जबरदस्त औसत और 101 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ सात शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि वह एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक बन चुके हैं. गिल की सबसे बड़ी खासियत उनकी तकनीकी मजबूती और आक्रामकता के बीच संतुलन बनाए रखने की क्षमता है. उन्होंने हाल ही में भारतीय टीम के लिए शानदार पारियां खेली हैं और हर बार खुद को साबित किया है. विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की देखरेख में गिल को खेलना का मौका मिल रहा है, जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है. यह टूर्नामेंट गिल के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है, क्योंकि उनके पास खुद को सुपरस्टार से मेगास्टार बनाने का सुनहरा मौका है. अगर वह इस प्रतियोगिता में अपनी फॉर्म बरकरार रखते हैं, तो भारत को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता.

इस टूर्नामेंट में उपमहाद्वीप की परिस्थितियों के अनुरूप खेलने वाले बल्लेबाजों का प्रदर्शन निर्णायक साबित होगा. हेनरिक क्लासेन, डेवोन कॉनवे, सलमान अली आगा, ट्रेविस हेड और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. इन पांचों खिलाड़ियों की हालिया फॉर्म और पिचों के प्रति उनकी समझ उन्हें विरोधी टीमों के लिए खतरनाक बनाती है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से होगा, जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. 

Champions Trophy 2025: 5 गेंदबाज, जो टूर्नामेंट में तहलका मचाने के लिए हैं तैयार

‘मुझे WTC फाइनल के बाद बाहर कर दिया’, अजिंक्य रहाणे ने खुल कर बताई कमजोरी, कैसे हुए टीम से बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें