21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय टीम बहुत मजबूत नहीं… एलिस्टेयर कुक के बयान ने मचाई खलबली

Alastair Cook Statement on Indian Team: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज पर बडा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में नहीं थी. इसी कारण इंग्लैंड सीरीज 2 2 से ड्रॉ कराने में सफल रहा.

Alastair Cook Statement on Indian Team: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने भारतीय टेस्ट टीम को लेकर बडा बयान दिया है. कुक का मानना है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम बहुत मजबूत नहीं थी. इसी वजह से इंग्लैंड की टीम सीरीज को 2-2 से बराबर कराने में सफल रही. गिल के लिए यह पहली टेस्ट कप्तानी थी और उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. इसके बावजूद कुक का कहना है कि यह भारतीय टीम अपने सर्वश्रेष्ठ दौर में नहीं थी. उनके बयान के बाद क्रिकेट जगत में इस पर चर्चा तेज हो गई है.

शुभमन गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज

शुभमन गिल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. यह उनके करियर की पहली टेस्ट कप्तानी थी. युवा कप्तान के रूप में गिल ने जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाया. बल्लेबाजी में उन्होंने शानदार लय दिखाई और पूरी सीरीज में चार शतक लगाए. गिल ने कुल 754 रन बनाए और भारतीय बल्लेबाजी की रीढ बने रहे. उनके प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया कि वह भविष्य में टीम इंडिया के अहम स्तंभ बन सकते हैं. हालांकि कप्तानी के लिहाज से टीम को सीरीज में कई चुनौतियों का सामना करना पडा.

एलिस्टेयर कुक का भारतीय टीम पर आकलन

एलिस्टेयर कुक ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली भारतीय टीम बहुत मजबूत नहीं थी. उनके अनुसार इसी कारण इंग्लैंड सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहा. कुक ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड का टीम प्रबंधन भारत के खिलाफ ड्रॉ को बडी उपलब्धि के रूप में देख रहा है. लेकिन सच्चाई यह है कि वह भारतीय टीम अपने सर्वश्रेष्ठ संयोजन के साथ नहीं आई थी.

दक्षिण अफ्रीका से हार का उदाहरण

कुक ने अपने बयान में दक्षिण अफ्रीका का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यही भारतीय टीम घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से बुरी तरह हार गई थी. उनके मुताबिक अगर टीम वास्तव में मजबूत होती तो घरेलू परिस्थितियों में इस तरह की हार नहीं होती. कुक ने यह भी कहा कि इसलिए इंग्लैंड दौरे पर आई भारतीय टीम को सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम नहीं कहा जा सकता. इस बयान से साफ है कि कुक भारत की बेंच स्ट्रेंथ और अनुभव को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

एशेज से बाहर इंग्लैंड की टीम

इस बीच इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैच हारने के बाद एशेज की दौड से बाहर हो चुकी है. ऐसे में इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ ड्रॉ की गई सीरीज को सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है. कुक का बयान इंग्लैंड के नजरिये को मजबूत करता है. हालांकि भारतीय प्रशंसकों का मानना है कि युवा कप्तान और नई टीम के साथ ड्रॉ करना भी एक उपलब्धि है. आने वाले समय में शुभमन गिल की कप्तानी और भारतीय टीम की मजबूती पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.

ये भी पढ़ें-

PM मोदी से मिले वैभव सूर्यवंशी, युवा क्रिकेटर के प्रधानमंत्री के साथ फोटो हुए वायरल

बुमराह नहीं इस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, जानें इस साल भारत के टॉप 5 विकेट टेकर

AUS vs ENG: बेन डकेट ने रचा इतिहास, जो रूट के क्लब में हुए शामिल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel