17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Zoo: पटना जू में फिर गूंजेगी ट्वॉय ट्रेन की सीटी, 5.81 करोड़ नया बजट मंजूर, जानें कब से शुरू होगा यह रोमांचक सफर!

Patna Zoo: राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) में आने वाले पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सालों का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि चिड़ियाघर की मशहूर ट्वॉय ट्रेन एक बार फिर पटरियों पर दौड़ने को तैयार है.

Patna Zoo: पटना जू घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद पटना जू में ट्वॉय ट्रेन सेवा फिर से शुरू होने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है.

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने ट्वॉय ट्रेन संचालन के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने को 5 करोड़ 81 लाख 73 हजार 738 रुपये की योजना को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव को औपचारिक रूप से कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है.

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तेज हुई प्रक्रिया

गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जू का भ्रमण किया था. इस दौरान उन्होंने ट्वॉय ट्रेन का संचालन जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश के अगले ही दिन विभागीय स्तर पर बैठक हुई, जिसमें मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने योजना को हरी झंडी दी. इससे यह साफ हो गया है कि सरकार इस परियोजना को लेकर गंभीर है और इसे जल्द धरातल पर उतारना चाहती है.

अतिरिक्त राशि क्यों पड़ी जरूरी

ट्वॉय ट्रेन परियोजना को लेकर इससे पहले 6 अगस्त 2024 को कैबिनेट ने कुल 988.6 लाख रुपये की योजना को मंजूरी दी थी. इसके बाद 21 दिसंबर 2024 को पटना जू और दानापुर रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए.

तकनीकी जरूरतों और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दानापुर रेल मंडल ने कुछ अतिरिक्त कार्यों के लिए 5.81 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा था. इसमें ब्रिज, रिटेनिंग वॉल और ड्रेनेज सिस्टम जैसे जरूरी ढांचे के विकास को शामिल किया गया है.

3.7 किलोमीटर का रोमांचक सफर

नई ट्वॉय ट्रेन का ट्रैक लगभग 3.7 किलोमीटर लंबा होगा. यह ट्रेन बैटरी आधारित इंजन से संचालित होगी, जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल भी होगी. ट्रेन में चार कोच होंगे और हर कोच में 20 से 30 पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।.यानी एक साथ बड़ी संख्या में लोग जू का भ्रमण आराम से कर सकेंगे.

ट्वॉय ट्रेन की यात्रा जू के पूर्वनिर्मित स्टेशन से शुरू होगी और विभिन्न वन्यजीव इंक्लोजर के बीच से होकर गुजरेगी. रास्ते में गैंडा हॉल्ट, जंगल ट्रेल और मछलीघर हॉल्ट जैसे प्रमुख पड़ाव होंगे. इससे खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए जू की सैर न सिर्फ आसान बल्कि रोमांचक भी बन जाएगी.

पर्यटन और सुविधाओं को मिलेगा बढ़ावा

पटना जू में ट्वॉय ट्रेन की वापसी से पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है. यह सुविधा न केवल भीड़ प्रबंधन में मदद करेगी, बल्कि जू की पहचान को भी एक नए आकर्षण के रूप में मजबूत करेगी. अब नजर कैबिनेट की अंतिम मंजूरी पर है, जिसके बाद पटना जू में ट्वॉय ट्रेन के फिर से दौड़ने का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा.

Also Read: Bihar News : सावधान! बिजली कटने का मैसेज आया है तो न करें क्लिक,एक गलती और खाली हो जाएगा बैंक खाता

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel