Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है. 29 साल बाद पाकिस्तान में आईसीसी के किसी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. चैंपियनशिप का पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होना है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ग्रुप ए में भारत और बांग्लादेश के साथ हैं. ऐसे में इन्हीं तीनों टीमों के बीच एक-एक मुकाबले के बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनिलस्ट का चुनाव होगा. किसी एक मैच में हार टीम के आगे का सफर मुश्किल बना देगा. ऐसे में कल यानी 19 फरवरी को होने वाले मैच के लिए पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने पाकिस्तानी टीम को लेकर अजब भविष्यवाणी कर दी है. PAK vs NZ
बासित अली ने कहा “हम बात करते हैं पाकिस्तान वर्सेस इंडिया 23 तारीख का मैच 23 फरवरी को है, लेकिन उससे बड़ा मैच तो पहला मैच है जो डिसाइड कर देगा कि आप सेमीफाइनल में जाएंगे या नहीं. सीधी सी बात है अगर न्यूजीलैंड से खुदान खस्ता हम हार गए तो बड़ी मुसीबत बन जाएगी, क्योंकि अगला मैच इंडिया के साथ है और इंडिया को हराना हराना फिर मुश्किल हो जाएगा. वन डे क्रिकेट में हैट्रिक ज्यादा हुई है या दो बॉलो पे दो ज्यादा आउट हुए हैं शाहिद भाई बोलेंगे दो बॉलो पे दो ज्यादा आउट हुए तो एवरी डे इज नॉट संडे, न्यूजीलैंड की हैट्रिक नहीं होगी.” बासित अली न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई नेशन सीरीज में पाकिस्तान को मिली दो हार के बारे में जिक्र कर रहे थे.
पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने आगे कहा, “चले ये भी ये भी देखना रह गया था कि हमने तीन मैच खेले चैंपियंस ट्रॉफी में हमने तीन मैच खेले न्यूजीलैंड से इत्तेफाक से हम तीनों हारे हैं चैंपियंस ट्रॉफी में और सबसे ज्यादा 2009 का सेमीफाइनल जब यूनुस कप्तान था. तब उसमें कामरान भी उस टीम में शामिल था और पाकिस्तान टी20 का उस वक्त वर्ल्ड चैंपियन था. उस वक्त पाकिस्तान और आमिर बड़ी अच्छी बॉलिंग कर रहा था यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ, शोएब मलिक और कामरान अकमल ये लोग सब फॉर्म में थे, लेकिन हम हार गए. ठीक है लेकिन वो उंगली पर चोट लगी थी, जिसके कारण ग्रांट इलियट का कैच डप हो गया था जिसकी वजह से पाकिस्तान हार गया.”
यानी पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के लिए दोहरा दबाव होगा. पहला तो उसे इस टूर्नामेंट में अपनी आगे की राह सुनिश्चित करने के लिए कीवी टीम से भिड़कर जीतना होगा, दूसरा उसे अपना रिकॉर्ड भी सुधारने की चिंता होगी. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम में अनुभवी और आक्रामक खिलाड़ियों की फेहरिस्त के सामने यह आसान नहीं होगा. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर की अगुवाई में चैंपियंस की भिड़ंत से पहले वहां की परिस्थिति से परिचित हो चुके हैं. वहीं पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी बाबर आजम और सलमान आगा को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिख रहे हैं. कराची स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी की भिड़ंत दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवन कॉनवे, टॉम लैथम, केन विलियमसन, विल यंग, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, विल ओ रॉर्क, टिम साउदी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मुहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ.
Champions Trophy 2025: बल्लेबाजी में मचाएंगे कहर, इन पांच बल्लेबाजों पर टीमों का सबसे बड़ा दांव
रोहित शर्मा बनाम मोहम्मद रिजवान, पिछले पांच सालों में किसकी बल्लेबाजी रही धाकड़, हेड टू हेड रिकॉर्ड

