Viral Video: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चोट से आराम के दौरान समय बिताने का एक हल्का-फुल्का तरीका ढूंढ निकाला है. वह एक पेशेवर शेफ की तरह पिज्जा बना रहे हैं. दाहिने पैर में फ्रैक्चर से उबर रहे 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर किचन का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस खूब हंसे जा रहे हैं. पंत को इंग्लैंड में भारत की हालिया पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में पैर की उंगली में चोट लग गई थी. बाद में पता चला कि उस उंगली में फ्रैक्चर हो गया है.
पैर पर प्लास्टर और चेहरे पर मुस्कान
वीडियो क्लिप में बाएं हाथ के इस खिलाड़ी के दाहिने पैर पर प्लास्टर लगा है और वह थोड़ा लंगड़ाते हुए शेफ एप्रन पहने किचन में घूम रहे हैं. वह हमेशा की तरह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. पंत ने चुटकी लेते हुए वीडियो में कहा, ‘घर पर तो कुछ बनाया नहीं है, यहां पिज्जा बना रहा है.’ उन्होंने कैप्शन के साथ पोस्ट में एक इतालवी अंदाज जोड़ा, ‘इम्पैस्टो, साल्सा, फोर्नो… और मैं.’ पंत का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Impasto, salsa, forno… and me. 🍕#RP17 pic.twitter.com/u1mf1FyvYa
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) August 13, 2025
साथ में कमेंट्री भी कर रहे थे पंत
वीडियो में पंत आटा गूंथते और टॉपिंग लगाते हुए दर्शकों से बोलते हैं, ‘आज मैं तुम्हें पिज्जा बनाना सिखाऊंगा. दोस्तों, मेरा साथ दो. मुझे लगता है कि मैं शाकाहारी पिज्जा बनाऊंगा. मुझे शाकाहारी खाना बहुत पसंद है. ट्रफल के साथ? हां, ट्रफल के साथ. मुझे लगता है कि दो और पिज्जा बनाने के बाद मेरा काम हो जाएगा. दोस्तों, मैं इसे बना रहा हूं.’ हमेशा की तरह मनोरंजन करने वाले पंत ने बीच में फिर कहा, ‘क्या मैं आपकी कैंची इस्तेमाल कर सकता हूं? कहां है? पिज्जा तैयार हो रहा है. मैं उसका इंतजार करूंगा. यहां बहुत गर्मी है, लड़के-लड़कियों.’
आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाए थे पंत
उन्होंने हंसते हुए अपनी बात समाप्त की, ‘इस समय टूटे पैर के साथ मैं बस यही कर सकता हूं. पिज्जा बनाना. मां सोच रही होंगी घर पर तो कुछ बनाया नहीं है, यहां पिज्जा बना रहा है.’ पंत मैदान पर भी अपने मजेदार बातों के लिए जाने जाते हैं. विकेट के पीछे से पंत ऐसी-ऐसी बातें करते हैं कि स्टंप माइक पर उनकी बातें सुन फैंस काफी मजे लेते हैं. इंग्लैंड सीरीज की बात करें तो आखिरी टेस्ट में शानदार जीत दर्ज कर भारत ने 2-2 से सीरीज को ड्रॉ करा लिया. हालांकि टीम को आखिरी मैच में पंत की कमी खली.
ये भी पढ़ें…
‘इंडिया इतना बुरा मारेगा कि…’, वेस्टइंडीज से करारी हार के बाद बासित अली की पाक को चेतावनी
‘रोहित-कोहली की जगह ले रहे हैं…’, गिल की कप्तानी के मुरीद हुए युवराज सिंह

