India vs Pakistan: पाकिस्तान को वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. 295 रनों का पीछा करते हुए टीम मात्र 92 रनों पर ढेर हो गई. सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट की आरामदायक जीत के साथ 1-0 की बढ़त लेने के बाद, मोहम्मद रिजवान की टीम दूसरे मैच में बुरी तरह से लड़खड़ा गई और निर्णायक मैच में तो बुरी तरह हार गई. बल्लेबाजी क्रम शुरू से ही बिखर गया और पहले तीन ओवरों में ही शीर्ष क्रम के तीन विकेट गिर गए. सलामी बल्लेबाज सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक और कप्तान रिजवान बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, जिससे टीम की स्थिति खराब हो गई. बाबर आजम भी सिर्फ 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए, जबकि सलमान आगा ने भी 30 रन बनाकर आउट होने से पहले कोई खास प्रतिरोध नहीं किया. India itana bura maarega ki Basit Ali warn to Pakistan on Asia Cup
29.2 ओवर में पूरी पाकिस्तानी टीम ढेर
पाकिस्तान की पारी सिर्फ 29.2 ओवर तक चली, जिसमें जेडन सील्स ने बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया. इस गेंदबाज ने 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट चटकाए. इस शर्मनाक हार और करारी हार के बाद, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. जहां शोएब अख्तर ने बल्लेबाजी लाइनअप पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि वे हर जगह तेज गेंदबाजी नहीं कर सकते, वहीं बासित अली एक कदम आगे निकल गए. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव के बीच आगामी एशिया कप का जिक्र करते हुए बासित ने उम्मीद जताई कि बीसीसीआई इस मैच में हिस्सा लेने से इनकार कर देगा तभी पाकिस्तान को मैदान पर अपमान से बचाया जा सकेगा.
बासित अली ने अपनी टीम को लगाई लताड़
बासित ने द गेम प्लान यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं दुआ करता हूं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दे, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में किया था. इतनी बुरी तरह मारेंगे न वो, कि आप सोच नहीं सकते.’ इस बात पर मेजबान खिलखिलाकर हंस पड़े और आगे कहा कि जिस तरह के हालात हैं, उसमें पाकिस्तान का अफगानिस्तान के सामने कोई मौका ही नहीं है. इस पर बासित ने जवाब दिया, ‘अगर हम अफगानिस्तान से हार जाते, तो इस देश में किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन भारत से हारते ही सब पागल हो जाते हैं.’
टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप
अंतिम वनडे में पाकिस्तान का प्रदर्शन आलोचनाओं के घेरे में है, लेकिन यह ध्यान देने वाली बात है कि एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, जहां टीम अपेक्षाकृत मजबूत रही है. इससे पहले, पाकिस्तान ने सलमान आगा की कप्तानी में वेस्टइंडीज़ को टी20 सीरीज़ में 2-1 से हराया था. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान में से कोई भी टी20 सीरीज में नहीं खेला था और यह सिलसिला एशिया कप में भी जारी रहने की संभावना है. संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाला एशिया कप अगले वर्ष भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी का एक हिस्सा है.
ये भी पढ़ें-
T20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी में लगे मैक्सवेल, पावरप्ले में धमाल मचाने के लिए कर रहे ये काम

